Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत में श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र
नागानल मंदिर में दो दिवसीय मकर महोत्सव को लेकर मंदिर का रंग रोगन और सफाई कार्य हो रहा
है. नागा बाबा का दरबार
सजने लगा
है. 16 और 17 जनवरी को यहां मेला आयोजित होगा और विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए
जाएंगे. रवि तिवारी को मेला का संयोजक बनाया गया
है. मंदिर के पूर्व पदाधिकारी रह चुके रविंद्र नाथ मिश्रा, सिद्धेश्वर सिंह, राजेंद्र पांडेय आदि के मार्गदर्शन में मंदिर की साफ-सफाई और रंग रोगन का किया जा रहा
है. नागानल मंदिर चाकुलिया स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर दक्षिण हवाई पट्टी के पास अवस्थित
है. वैसे तो इस मंदिर में पूजा अर्चना के लिए सालों भर श्रद्धालु आते हैं, परंतु मकर
संक्रांति के अवसर पर आयोजित मेला में श्रद्धालुओं का सैलाब
उमड़ पड़ता है. इसे भी पढ़ें : राजस्थान">https://lagatar.in/rajasthan-car-and-truck-collision-5-people-died-painfully/">राजस्थान
: कार और ट्रक में जोरदार टक्कर, 5 लोगों की मौत थाना प्रभारी दरबार में चांदनी चढ़ा कर करेंगे मेला का उद्घाटन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Naganal-Mela.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> मेला के संयोजक रवि तिवारी ने बताया कि परंपरा के मुताबिक 16 जनवरी को मकर मेला का उद्घाटन थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव नागा बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर और नागा बाबा के दरबार में चांदनी चढ़ाकर
करेंगे. इसके साथ ही पूजा अर्चना शुरू हो
जाएगी. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-fierce-fire-in-nursing-home-2-people-burnt-alive-6-rescued/">दिल्ली
: नर्सिंग होम में लगी भीषण आग, 2 लोग जिंदा जले, 6 को रेस्क्यू किया गया प्रसिद्ध भजन गायक विजय गर्ग प्रस्तुत करेंगे भजन संध्या
उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को मंदिर प्रांगण में हरिनाम संकीर्तन आयोजित
होगा. 17 जनवरी को कोलकाता के प्रख्यात भजन गायक विजय गर्ग भजन संध्या प्रस्तुत
करेंगे. भजन संध्या के दौरान भगवान शंकर, राम, माता जानकी और हनुमान की झांकी भी प्रस्तुत की
जाएगी. पूजा के लिए पुरुष और महिला भक्तों के लिए अलग-अलग प्रवेश की व्यवस्था की
जाएगी. इसे भी पढ़ें : जंगल">https://lagatar.in/mafia-king-in-the-jungle-saturday-of-accidents/">जंगल
में माफियाराज, हादसों का शनिवार, नेताओं ने बयानों से बटोरी सुर्खियां समेत कई बड़ी खबरों के लिए जरूर पढ़ें अपना प्रिय अखबार शुभम संदेश श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी होगा
मेला को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कमेटी के सदस्य तत्पर
रहेंगे. श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था होगी और कोई भी श्रद्धालु बिना प्रसाद लिए नहीं
जाएंगे. उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में आयोजित मेला में विभिन्न प्रकार की दुकानें
सजेंगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment