Chakulia : चाकुलिया के प्रसिद्ध नागानल मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए रविवार की शाम मंदिर परिसर में झामुमो विधायक समीर महंती की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मंदिर के जीर्णोद्धार पर चर्चा की गई. इसके लिए एक कमेटी गठित की गई. इसे भी पढ़ें : सुरक्षा">https://lagatar.in/maoists-plant-three-bombs-near-pulia-to-blow-up-security-force-vehicle-police-destroy-it/121465/">सुरक्षा
बल के वाहन को उड़ाने के लिए पुलिया के पास माओवादियों ने लगाये थे तीन बम, पुलिस ने किया नष्ट कमेटी में विधायक समीर महंती को संरक्षक, राजेंद्र पांडेय को अध्यक्ष, राकेश सिंह को सचिव, रविंद्र नाथ मिश्रा, सूरज प्रसाद सिंह तथा रामाकांत सिंह को उपाध्यक्ष, राजकुमार मिश्रा, सुखदेव महाराज और राजकुमार अग्रवाल को सह सचिव तथा विनोद धनानिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रत्नेश सिंह, रोहित लोधा, सायबु बेरा, राजेश नमाता, हार्दिक यादव समेत कई लोगों को शामिल किया गया. विधायक समीर महंती ने कहा कि यह मंदिर इस इलाके के लोगों की आस्था का केंद्र है. इस मंदिर का जीर्णोद्धार आवश्यक है. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : नागानल मंदिर का किया जाएगा जीर्णोद्धार, कमेटी गठित

Leave a Comment