Search

चाकुलिया: 11 वार्ड सदस्य उम्मीदवारों का नामांकन रद

Ghatshila: चाकुलिया प्रखंड के पंचायत चुनाव में मुखिया और वार्ड सदस्य पद के अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की गुरुवार को संबंधित निर्वाची पदाधिकारीयों ने जांच की. पंचायत के मुखिया पद के 40 अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ जयवंती देवगम ने की. सभी अभ्यर्थियों के कागजात सही पाए गए. इसे भी पढ़ें: पंचायत">https://lagatar.in/panchayat-elections-in-the-first-phase-two-lakh-43-thousand-235-people-will-choose-the-government-of-the-village/">पंचायत

चुनावः पहले चरण में दो लाख 43 हजार 235 लोग चुनेंगे गांव की सरकार

मुखिया पद के शेष 41 अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच कल 

[caption id="attachment_299327" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/28ajsr4a.jpg"

alt="" width="600" height="291" /> मौके पर उपस्थित अभ्यर्थी.[/caption] वहीं प्रखंड की छह पंचायत के 111 वार्ड सदस्य पद के अभ्यर्थियों  के कागजातों की जांच निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ देवलाल उरांव ने की.  जांच के क्रम में 11 प्रत्याशियों के कागजात में त्रुटि पाई गई. इसके कारण 11 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र को रद कर दिया गया. शुक्रवार को मुखिया पद के शेष 41  अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच की जाएगी. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/treasury-from-city-to-village-due-to-heavy-power-cut-in-jharkhand-sudeshs-letter-to-cm/">झारखंड

में बिजली की भारी कटौती से शहर से लेकर गांव तक त्राहिमाम : सुदेश की सीएम को चिट्ठी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp