Search

चाकुलिया : वन महोत्सव में लगाए गए पौधे पानी के अभाव के सूखने लगे, गेबियन को दीमकें चट कर रही

Chakuliya : चाकुलिया में वन विभाग की लापरवाही ने बेजुबां पौधों को भी बोलने के लिए विवश कर दिया है. चाकुलिया- धालभूमगढ़ मुख्य सड़क के किनारे वन महोत्सव के तहत लगाये गए पौधे पानी के बिना सूखने लगे हैं. पौधों की स्थिति को देखकर तो सहज ही यह कहा जा सकता है कि बेजुबां पौधे कह रहे हैं "सर प्लीज सेव मी". जब हमें रोपा है तो पटवन भी कीजिए. क्योंकि इंद्र देवता भी नाराज हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-preeti-of-mango-chandravatinagar-selected-in-bpsc-got-314th-rank/">जमशेदपुर

: मानगो चंद्रावतीनगर की प्रीति का बीपीएससी में चयन, मिला 314 वां रैंक
[caption id="attachment_379165" align="aligncenter" width="527"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/CHAKULIYA-WAN-2.jpeg"

alt="" width="527" height="351" /> पौधरोपन के बाद सूख रहे पौधे[/caption]

सांसद और विधायक ने लगाए थे पौधे

विगत 23 जुलाई को चाकुलिया के लखीपुरा में वन विभाग ने बड़े ही तामझाम से 73 वें वन महोत्सव का आयोजन किया था. वन विभाग के अधिकारियों तमाम पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा था. सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक समीर महंती ने पौधों को रोपने के लिए कुदाल चलाया था. सभी ने पौध रोपण के महत्व का बखान किया. पौधरोपण करने और उसे बचाने के लिए संदेश दिया. यहां तक कहा गया कि अपने बच्चों के जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाएं. सड़क के किनारे 2300 रोपण करने की बात कही गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-kunal-sharangi-presented-a-state-of-the-art-wheel-chair-to-the-divyang/">जमशेदपुर:

कुणाल षाड़ंगी ने दिव्यांग को भेंट की अत्याधुनिक व्हील चेयर

बांस के गेबियन को दीमकें चट कर रही

अब वन विभाग की कथनी और करनी में अंतर देखिए. शेरशाह की परिकल्पना को साकार करने के लिए सड़क के किनारे विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपन शुरू किया गया. पौधे रोपे गए और उनकी रक्षा के लिए बांस के गेबियन लगाए गये. मगर इन पौधों में पानी देना वन विभाग भूल गया. बारिश नहीं होने से रोपित पौधे सूखने की कगार पर हैं. बांस के गेबियन को दीमकें चट कर रही हैं. इन पौधों का बुरा हश्र देखना है तो चाकुलिया के सुनसुनिया जंगल से लेकर भातकुंडा बागान तक चले आए. बांस के गेबियन के बीच दर्जनों पौधे सूखे हुए दिखाई पड़ेंगे. बहरहाल, इन पौधों को भी मानसून का इंतजार है. अगर बारिश हुई तो बचेंगे वरना यूं ही सूख जाएंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp