Search

चाकुलिया: पुलिस ने भालुकबिंदा जंगल में अवैध देसी शराब भट्ठी किया ध्वस्त

Chakulia : अवैध शराब के खिलाफ चाकुलिया पुलिस का अभियान जारी है. थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव के नेतृत्व में शनिवार की शाम को थाना क्षेत्र के भालुकबिंदा के पास अकाशिया जंगल में संचालित अवैध देसी शराब भट्ठी को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. यहां पर बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब का निर्माण हो रहा था. थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव ने बताया कि जंगल के बीच अवैध देसी शराब भट्ठी संचालित होने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसे भी पढ़ें : प्रवर्तन">https://lagatar.in/amnesty-uk-on-enforcement-directorates-radar-said-for-carrying-out-anti-national-acts-51-crore-sent-to-india/">प्रवर्तन

निदेशालय के रडार पर एमनेस्टी यूके, कहा, राष्ट्रविरोधी हरकतों को अंजाम देने के लिए भारत में भेजे 51 करोड़
सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची और अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया. शराब बनाने के लिए भट्ठी में प्रयुक्त की जा रही सामग्रियों को भी नष्ट कर दिया गया. पुलिस के आने की सूचना पाकर अवैध शराब भट्ठी के संचालक फरार हो गए. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब भट्ठी के संचालकों में हड़कंप मच गया है. शराब भट्ठी के संचालकों के बारे में पुलिस पता लगाने में जुटी है. थाना प्रभारी ने बताया कि आगे भी अवैध शराब निर्माण में प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp