Chakulia : चाकुलिया प्रखंड के
चालुनिया पंचायत के
केंदाडांगरी में नेताजी यूथ स्पोर्टिंग के काली पूजा पंडाल का शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, विशिष्ट अतिथि भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता भारती घोष और क्लब के मुख्य संरक्षक सरोज महापात्रा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन
किया. अतिथियों ने मां काली की पूजा
की. अतिथियों का स्वागत आदिवासी नृत्य और गाजे बाजे के साथ किया
गया. स्कूली छात्राओं ने अतिथियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत
किया. समारोह में रघुवर दास ने कहा कि
केंदाडांगरी जैसे छोटे से गांव में क्लब द्वारा भव्य पंडाल निर्माण कर मां काली की पूजा करना सराहनीय
है. [caption id="attachment_452386" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Chakulia-Raghuvar-Das.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> क्लब द्वारा निर्मित भव्य पूजा पंडाल.[/caption]
इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-arms-factory-exposed/">पलामू
: हथियार फैक्ट्री का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत 6 अपराधी गिरफ्तार आदिवासी समाज के विकास के प्रति कृत संकल्पित है भाजपा
उन्होंने कहा कि सरोज महापात्रा ने
केंदाडांगरी गांव में भव्य पूजा का आयोजन कर शहर और गांव की दूरी को पाटने का काम किया
है. केन्द्र सरकार ने शहर से लेकर गांव तक के विकास के लिए कई योजनाएं पारित की है जिनका लाभ लोगों को जल्द
मिलेगा. रघुवर दास ने कहा कि बाप बेटे की सरकार कई बार बनी परंतु राज्य का विकास नहीं
हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठा कर समाज को सम्मान देने का काम किया
है. भाजपा आदिवासी समाज के विकास के प्रति कृत संकल्पित
है. झामुमो सरकार की कार्यकाल में राज्य की
खनीज संपदा की लूट हुई है और समाज की बेटियों के साथ दुर्व्यवहार हुआ
है. उनकी सरकार के कार्यकाल में पारित हुई कई जन कल्याणकारी योजनाओं को हेमंत सरकार ने बंद कर दिया
है. ऐसी सरकार को जनता
उखाड़ फेंके. [caption id="attachment_452390" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Chakulia-Raghuvar-Das-2.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> घास से बनाई गई मां काली की प्रतिमा.[/caption]
इसे भी पढ़ें : राजस्थान">https://lagatar.in/in-rajasthan-250-dalit-families-left-hinduism-and-adopted-buddhism-idols-of-gods-and-goddesses-immersed-in-the-river/">राजस्थान
में 250 दलित परिवारों ने हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाया, देवी-देवताओं की मूर्तियां नदी में विसर्जित की 18 वर्षों से यहां काली पूजा करते आ रहे हैं - सरोज महापात्रा
भारती घोष ने कहा कि वे झारखंड कई बार आईं
है. यहां के घर घर से वाकिफ
हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में ही देश का विकास संभव
है. झारखंड में भाजपा सरकार
बनाएं. क्लब के संरक्षक सह भाजपा नेता सरोज महापात्रा ने कहा कि वे विगत 18 वर्षों से गांव में भव्य पंडाल निर्माण कर मां काली की पूजा करते आ रहे
हैं. पूजा करने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को कुछ दिनों तक मनोरंजन करने और खुशी का एहसास दिलाना
है. कार्यक्रम के अंत में
सबरों और जरूरतमंदों के बीच वस्त्र का वितरण किया
गया. इस अवसर पर भाजपा नेता
भुपेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह बंटी, बबलू प्रसाद, दिनेश साव, माला दे, जिला परिषद सदस्य
धरित्री महतो, जगन्नाथ महतो, पार्थो महतो, रोहित सिंह, संजय दास, राजीव महापात्र, मोहन सोरेन, मनोरंजन महतो, क्लब के देवदत्त माईती, सुखेन दास, कमल महापात्र, सपन माईति, नंदन कुमार समेत
सैकड़ों लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment