Search

चाकुलिया: चार माह से राशन नहीं मिला, 12 किलोमीटर पैदल चलकर ब्‍लॉक ऑफिस पहुंचे ग्रामीण

Chakulia: चाकुलिया प्रखंड की चालुनिया पंचायत के जन वितरण दुकानदार चन्द्र मोहन मांडी द्वारा कार्डधारियों के बीच चार माह का अनाज वितरण नहीं करने से आक्रोशित कार्डधारियों ने शनिवार को ब्लॉक ऑफिस पर जिला परिषद के सदस्य जगरनाथ महतो के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. विभिन्न गांवों के कार्डधारी शनिवार को 12 किमी पैदल चलकर जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ देवलाल उरांव और एमओ गौरीशंकर साव से मिलकर उन्‍हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इसे भी पढ़ें: पूर्व">https://lagatar.in/bhojpuri-jan-jagran-abhiyan-condemned-the-external-and-internal-statement-of-former-mp-shailendra-mahto/">पूर्व

सांसद शैलेंद्र महतो के बाहरी-भीतरी के बयान की भोजपुरी जन जागरण अभियान ने निंदा की

15 दिनों के अंदर अनाज नहीं मिला तो जिला कार्यालय पर करेंगे प्रदर्शन

ग्रामीणों ने कहा कि चार माह से उन्हें अनाज नहीं मिल रहा है, जिससे उनके समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही है. मौके पर जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो ने पदाधिकारियों से जल्द से जल्द कार्डधारियों के बीच अनाज वितरण कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर कार्डधारियों को अनाज नहीं मिला तो वे ग्रामीणों के साथ जिला कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे. इस अवसर पर पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि विभाग द्वारा जिला में पत्राचार कर संबंधित डीलर को अनाज आवंटन करने की मांग की गई है. आदेश मिलते ही ग्रामीणों के बीच अनाज का वितरण किया जाएगा.

आवंटन मिलते ही अनाज का वितरण किया जाएगा : एमओ

एमओ गौरीशंकर साव ने कहा कि सितंबर और अक्टूबर माह का डीलर का आवंटन कट गया है और नवंबर माह का एनएफएसए योजना का चावल भी उक्त डीलर को नहीं मिला है. जनवरी माह का आवंटन भी नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों को अनाज नहीं मिल पाया है. उन्होंने विभागीय पत्राचार किया है. आवंटन मिलते ही लाभुकों के बीच अनाज का वितरण किया जाएगा. जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो ने कहा कि वे खुद इस संबंध में मंगलवार को उपायुक्त से जल्द अनाज वितरण कराने की मांग करेंगे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-family-dispute-of-sidgora-zap-6-constable-heats-up-again-wife-sitting-on-dharna-after-vacating-the-quarters/">जमशेदपुर

: सिदगोड़ा जैप 6 के आरक्षी का पारिवारिक विवाद फिर गरमाया, क्वार्टर खाली कराने के बाद धरना पर बैठी पत्नी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp