Search

चाकुलिया: स्टील फैक्ट्री प्रांगण में श्याम महोत्सव 28 को, तैयारियां जोरों पर

Ghatshila: चाकुलिया के स्टील फैक्ट्री प्रांगण में श्री श्याम युवा सत्संग समिति के तत्वावधान में श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया है. समिति द्वारा 27 मार्च को श्याम वाटिका (स्टील फैक्ट्री प्रांगण) में दोपहर तीन बजे धनबाद से आए पुजारी मनीष कुमार द्वारा श्याम पाठ किया जाएगा और 28 मार्च की सुबह 8 बजे गौशाला प्रांगण से निशान यात्रा निकाली जाएगी. इसे भी पढ़ें:  चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-fierce-fire-in-sal-and-cashew-forest-hundreds-of-cashew-trees-laden-with-flowers-were-scorched/">चाकुलिया

: साल और काजू जंगल में भीषण आग, फूलों से लदे काजू के सैकड़ों वृक्ष झुलसे

शीश के दानी की झांकी और अखंड ज्योत मुख्‍य आकर्षण

निशान यात्रा मुख्य पथ होते हुए श्याम वाटिका पहुंचकर समाप्त होगी. शाम 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा. भजन संध्या में विवेक शर्मा,आयुष सोमानी,श्वेता अग्रवाल और चाकुलिया के अमित शर्मा द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा. श्याम महोत्सव में शीश के दानी की झांकी और अखंड ज्योत आकर्षण का केन्द्र बिन्दु होंगे.

महोत्सव को सफल बनाने में जुटे सदस्‍य

श्याम महोत्सव को लेकर कमेटी द्वारा तैयारियां जोरों से की जा रही है. श्याम महोत्सव को सफल बनाने में कमेटी के सदस्य दिपक झुनझुनवाला, विनीत रुंगटा, विकास लोधा, मुन्ना केरिया, आलोक लोधा, अमित भारतीय, सुमित लोधा,पंकज अग्रवाल,नीरज केरिया, नीकु अग्रवाल, माधव झुनझुनवाला समेत अन्य जुटे हुए हैं. इसे भी पढ़ें: देवघर">https://lagatar.in/deoghar-trishul-of-151-kg-presented-to-baba-temple/">देवघर

: 151 किलो का त्रिशूल बाबा मंदिर को भेंट
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp