Search

चाकुलिया : कहीं एफिल टावर तो कहीं नारियल की आकृति का पंडाल बना आकर्षण का केंद्र

Ghatshila : चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को मां सरस्वती की पूजा की धूम मची है. शनिवार की सुबह से ही धूप खिली हुई है और मौसम सुहाना है. विभिन्न क्लबों और संस्थानों द्वारा कई जगहों पर कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए छोटे-छोटे पंडाल बना कर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की जा रही है. स्कूली बच्चे तो सरस्वती पूजा को लेकर खासे उत्साहित हैं. चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के गौरपाड़ा में विकास संघ द्वारा निर्मित 30 फीट ऊंचा एफिल टावर की आकृति का पंडाल आकर्षण का केंद्र बना है. संघ के सदस्य रोहित दास, बापी महाकुड़, दीपू बेरा, बबलू बेरा, सोनू महाकुड़ ने बांस से इस भव्य पंडाल का निर्माण किया है. यहां पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. मिस्त्री पाड़ा में स्टूडेंट्स क्लब द्वारा नारियल की आकृति का पंडाल भी आकर्षण का केंद्र बना है. क्लब के पल्लव नमाता, सार्थक पानी, राकेश नमाता, रोशन नमाता, राकेश नमाता, अभिजीत नमाता समेत अन्य युवाओं ने इस पंडाल का निर्माण किया है. चाकुलिया के वाजपेयी नगर में भी पंडाल का निर्माण कर मां शारदे पूजी जा रही हैं. [caption id="attachment_236050" align="aligncenter" width="181"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/GHATSHILA-AFIL-TOWER-PANDAL-1-181x300.jpg"

alt="" width="181" height="300" /> विकास संघ ने एफिल टावर की आकृति का बनाया पंडाल.[/caption] इसे भी पढ़ें : इमरान">https://lagatar.in/imran-khan-reached-china-spewed-poison-said-modi-fascist-should-hold-a-public-opinion-in-kashmir/">इमरान

खान पहुंचे चीन, उगला जहर, कहा, मोदी फासीवादी, कश्‍मीर में जनमत कराया जाये
[caption id="attachment_236053" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/BAHRAGODA-MAGARMACHH-PANDAL-1-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> बहरागोड़ा में बनाया गया मगरमच्छ की आकृति का पंडाल.[/caption] ग्रामीण इलाके में भी सरस्वती पूजा की धूम मची है. घाटशिला अनुमंडल के घाटशिला, मुसाबनी, धालभूमगढ़, डुमरिया, गुड़ाबांदा बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में भी मां शारदे की पूजा धूमधाम से हो रही है. कई जगहों पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया में सागर संघ द्वारा 100 फीट लंबे मगरमच्छ की आकृति का पंडाल आकर्षण का केंद्र बना है. सुबह में घट लाकर पूजा अर्चना शुरू हुई है. इस पंडाल को देखने के लिए विद्यार्थी काफी उत्साहित हैं. संघ के सदस्य पूजा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp