Chakulia : चाकुलिया डाक बंगला परिसर में नेताजी सुभाष वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह सह गूंज महोत्सव के तीसरे दिन मैराथन रेस आयोजित हुआ. बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार और विधायक समीर कुमार महंती ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का उद्घाटन किया. शांति नगर से कार्यक्रम स्थल तक मैराथन रेस पहुंचा.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : वर्कर्स कॉलेज में सम्मानित किए गए युवा मतदाता
110 प्रतिभागियों ने मैराथन रेस में लिया था भाग
इसके बाद समारोह आयोजित कर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. 110 प्रतिभागियों ने मैराथन रेस में भाग लिया था. पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जमशेदपुर के अर्जुन टुडू को 8000, द्वितीय पुरस्कार जमशेदपुर के लखन सोरेन को 6000 और तृतीय पुरस्कार बंगाल के सीधा के तारक मांडी को 4000 रुपये प्रदान किए गए.
इसे भी पढ़ें :धनबाद : अर्थ साइंस के नए क्षेत्र में साथ रिसर्च करेंगे आईआईटी व एचसीएल
समारोह में एसएसपी प्रभात कुमार को साल के पत्तों से बनी पारंपरिक टोपी पहना कर स्वागत किया गया. मौके पर प्रमुख धनंजय करूणामय, बीस सूत्री अध्यक्ष साहेबराम मांडी,गूंज महोत्सव अध्यक्ष आलोक लोधा,सचिव मो गुलाब,गौतम दास, बलराम महतो, देवाशीष दास,राजा कर्मकार,सुनील हेंब्रम,राहुल महतो,दशरथ हांसदा,बुलबुल मंडल,मोहन माईती,बबलू मुर्मू,हीरा राय,गौतम शर्मा,मिथुन कर, सुमन दास,शेखर बेरा,विश्वजीत भोल,आकाश दास आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : सरस्वती पूजा 26 जनवरी को, इस मूहूर्त में करें मां की पूजा