alt="" width="600" height="299" /> घटनास्थल पर शव को देखते ग्रामीण.[/caption] इसे भी पढ़े : असम">https://lagatar.in/assam-over-42-lakh-people-affected-by-floods-9-dead/">असम
: बाढ़ से 42 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, 9 की मौत
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस दौरान विधायक समीर महंती भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. फिलहाल शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, वन विभाग की ओर से मृतक के आश्रितों को तत्काल विधायक समीर महंती के हाथों 25 हजार रुपये प्रदान किए गए है. मुआवजा की शेष राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी जाएगी. इसे भी पढ़े : अग्निपथ">https://lagatar.in/agneepath-scheme-internet-service-closed-in-20-districts-of-bihar-police-on-alert-mode/">अग्निपथयोजना : बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, अलर्ट मोड़ पर पुलिस
100 मीटर दूर खड़ी पाई गई मृतक की साइकिल
सूत्रों के मुताबिक संतोष मुंडा साइकिल से अपने मामा के गांव खेपाडीह से सोनाहातु स्थित अपने घर जा रहा था. इसी दौरान हवाई पट्टी क्षेत्र के जंगल में हाथी ने उसे पटक कर मार दिया. शव से करीब 100 मीटर दूर साइकिल खड़ी पाई गई है. आशंका है कि हाथी देखकर वह साइकिल खड़ी कर भागा और हाथी ने खदेड़ कर उसे मार डाला. घटनास्थल के पास यूकेलिप्टस का जंगल है और खजूर के पेड़ हैं. विदित हो कि हवाई पट्टी क्षेत्र में कई दिनों से 10 से 15 जंगली हाथी डेरा डाले हुए हैं. हाथी आस-पास के गांव में उपद्रव मचा रहे हैं. इसे भी पढ़े : Corona">https://lagatar.in/corona-update-number-of-corona-infected-in-jharkhand-108-24-new-patients-found-in-last-24-hours/">CoronaUpdate : झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 108, पिछले 24 घंटे में मिले 24 नये मरीज [wpse_comments_template]

Leave a Comment