Search

चाकुलिया: शीतला मंदिर में तीन दिवसीय पूजा शुरू, पक्का घाट तालाब से लाया गया घट

Ghatshila: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के गोड़ापाड़ा स्थित शीतला मंदिर में शुक्रवार से तीन दिवसीय शीतला पूजा शुरू हुई. पूजा करने के लिये सुबह से ही मंदिर में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कमारीगोड़ा स्थित पक्का घाट तालाब से घट लाया गया. घट लाकर मंदिर में स्थापित किया गया और इसके बाद पूजा अर्चना शुरू हुई. पुजारी रंजीत पोलाई ने पूजा कराई. इसे भी पढ़ें:  झामुमो">https://lagatar.in/jmm-mla-lobin-hebrem-said-i-am-hurt-by-cms-statement-entire-jharkhand-is-burning-the-letter-of-1932-should-be-implemented/">झामुमो

विधायक लोबिन हेब्रेम ने कहा- सीएम के बयान से आहत हूं, ‘पूरा झारखंड जल रहा है, 1932 का खतियान लागू हो

27 मार्च को मंदिर परिसर में महाप्रसाद का आयोजन

[caption id="attachment_274369" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/25mjsr2.jpg"

alt="" width="600" height="252" /> पूजा के लिये मंदिर में बैठीं महिलाएं.[/caption] इसके बाद महिलाओं ने मां शीतला की पूजा की. पूजा को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के विशाल बेरा, अशोक बारिक, विशेश्वर बारिक, राकेश बारिक सुजीत पोलाई  समेत अन्य सदस्य जुटे हुए हैं. पूजा के अंतिम दिन 27 मार्च को मंदिर परिसर में महाप्रसाद का आयोजन होगा. इसे भी पढ़ें: NSE">https://lagatar.in/nse-scam-subramanians-bail-application-rejected-court-told-cbi-reveal-the-secrets-of-the-mysterious-himalayan-yogi/">NSE

घोटाला : सुब्रमण्यन की जमानत अर्जी खारिज, सीबीआई से कोर्ट ने कहा, रहस्यमयी हिमालयन योगी का रहस्य उजागर करें
[wpdiscuz-feedback id="sjfo8puw1q" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp