Search

चाकुलिया : बालासोर ट्रेन दुर्घटना के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया में गुरुवार की देर शाम को झारखंड बंगभाषी समिति और शिल्पी महल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई. शिल्पी महल क्लब परिसर में आयोजित इस शोक सभा में विधायक समीर कुमार महंती समेत अन्य लोगों ने मृत यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उपस्थित लोगों ने ट्रेन दुर्घटना में घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने के लिए भी प्रार्थना की. इस अवसर पर मनिंद्र नाथ पालित, अभय महंती, बापी महंती, राकेश महंती, पुलक रंजन महापात्र, दीप चक्रवर्ती समेत अनेक लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : कोडरमाः">https://lagatar.in/koderma-demand-to-issue-revenue-receipt-of-gairmajrua-land/">कोडरमाः

गैरमजरूआ जमीन की राजस्व रसीद निर्गत करने की मांग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp