Search

चाकुलिया : राणी सती मंदिर में दो दिवसीय भादी-मावस महोत्सव 26 से

Chakulia : चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित राणी सती दादी के मंदिर में आगामी 26 अगस्त से दो दिवसीय भादी- मावस शुरू होगा. इसके लिए मंदिर सज -धज कर तैयार है. तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 26 अगस्त को मेंहदी उत्सव होगा. संध्या 6 : 00 बजे रात्रि जागरण होगा और स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. इसे भी पढ़ें :समीरा">https://lagatar.in/sameera-reddy-did-an-underwater-pregnancy-photoshoot-you-will-be-blown-away-after-seeing-it/">समीरा

रेड्डी ने अंडर वॉटर कराया प्रेग्नेंसी फोटोशूट, देखकर उड़ जायेंगे होश

जयप्रकाश एंड ग्रुप करेगा भजन प्रस्तुत  

27 अगस्त की सुबह 7:00 बजे मंगला आरती 7:30 बजे जात पूजन, मंगल पाठ, संध्या 8:00 बजे श्रृंगार आरती, दोपहर 3:30 बजे सजीव झांकियां, मंगल पाठ कार्यक्रम आयोजित होंगे. रात्रि 9:00 बजे से भजन कार्यक्रम आयोजित होगा. कोलकाता के जयप्रकाश एंड ग्रुप भजन प्रस्तुत  करेंगे. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-the-agitator-of-the-1980-guava-shooting-has-not-received-any-respect-till-date/">नोवामुंडी

: 1980 के गुवा गोलीकांड के आंदोलनकारी को आज तक नहीं मिला सम्मान 
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp