बाराद्वारी में पावर ऑफ एटर्नी लेकर 4.21 करोड़ की धोखाधड़ी
करीब 500 फीट ऊंचाई चढ़ कर लोगों ने की पूजा
ग्राम प्रधान राजेंद्र नाथ सिंह के नेतृत्व में गांव से पैदल चलकर दूध और पानी से भरा लोटा लेकर बांसपहाड़ी की करीब 500 फीट ऊंचाई चढ़ कर लोगों ने श्रद्धापूर्वक बांसपहाड़ी के देवता की पूजा की. पुजारी सुशील सिंह ने विधिवत मंत्रोच्चारण कर ग्रामीणों की पूजा संपन्न कराई. गांव के लोगों का मानना है कि बांसपहाड़ी की पूजा करने से सप्ताह के अंदर झमाझम बारिश होती है और तालाब नाला पानी से भर जाते हैं. इससे क्षेत्र में खेती होती है.बारिश नहीं होने से क्षेत्र में सूखे की स्थिति
लोगों ने कहा कि सावन के आधा माह बीत जाने के पश्चात बारिश नहीं हो रही है. जिससे किसान खेती कार्य नहीं हो रहा है. क्षेत्र में सूखा की स्थिति आ पड़ी है. मौके पर राम चंद्र सिंह, नकुल सिंह, हर गोविंद सिंह, सुरेश सिंह, संजय सिंह, सहदेव सिंह, रूद्र सिंह, साहेबराम सिंह, भोलानाथ सिंह, सुबल मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-meteorological-department-has-issued-yellow-alert-for-kolhan-it-may-rain-in-one-to-two-hours/">जमशेदपुर: कोल्हान के लिये मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, एक से दो घंटे में हो सकती है वर्षा [wpse_comments_template]

Leave a Comment