Chakuliya : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में सोमवार को समारोह आयोजित कर कल्याण विभाग द्वारा 29 लाभुकों का चयन कर उनके बीच हंस चूजे का वितरण किया गया. इनमें 27 अनुसूचित जाति के लाभुकों के बीच 15-15 चूजा का वितरण निःशुल्क किया गया. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद अंश 23 की जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो, प्रखंड की उप प्रमुख कविता साव और सीओ जयवंती देवगम मौजूद थी. इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-cardholders-did-not-get-ration-for-june-and-july-zip-member-submitted-memorandum-to-mo/">चाकुलिया
: कार्डधारकों को जून और जुलाई का नहीं मिला राशन, जिप सदस्य ने एमओ को सौंपा ज्ञापन सभी अतिथियों ने लाभुकों के बीच हंस चूजा का वितरण किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो ने कहा कि सरकार द्वारा निःशुल्क दिए गये हंस चूजा का पालन कर ग्रामीण रोजगार से जुड़ें और रोजगार कर स्वालंबन बनें. वहीं उन्होंने चूजे के रखरखाव के संबंध में सावधानी बरतने की बात कही. मौके पर प्रभारी कल्याण पदाधिकारी गौरीशंकर साव समेत अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : कल्याण विभाग ने 23 लाभुकों के बीच किया हंस चूजा का वितरण

Leave a Comment