Search

चाकुलिया : मजदूरी की मांग को लेकर वन विभाग कार्यालय के द्वार पर बैठीं महिलाएं

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के उदाल गांव की महिला मजदूरों ने वन विभाग द्वारा धालभूमगढ़ में कराई गई झाड़ी सफाई कार्य में मजदूरी की थी. मजदूरों का विगत तीन-चार माह से मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है. मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को महिला मजदूर चाकुलिया वन विभाग कार्यालय के द्वार पर बैठ गई हैं. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-rally-led-by-mp-demonstrated-at-block-office/">चाकुलिया

: सांसद के नेतृत्व में निकली रैली, ब्लॉक ऑफिस पर किया प्रदर्शन

25 दिन की मजदूरी का भुगतान है बकाया

महिला मजदूरों ने कहा कि जब तक मजदूरी का भुगतान नहीं होगा वे अपने घर नहीं जाएंगी. मजदूर फुलमनी मुर्मू, कारमी मुर्मू, मानसिंह टुडू, पद्दोरानी मुर्मू, अपर्णा मुर्मू, मामनी मुर्मू, सुमी मुर्मू, दुलारी मुर्मू, मोनिका मुर्मू समेत अन्य महिला मजदूरों ने कहा कि उनकी 20-25 दिन की मजदूरी का भुगतान बकाया है. विगत तीन चार माह से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-bike-fell-on-the-road-uncontrollably-near-fuldungri-chowk-5-people-injured/">घाटशिला

: फुलडुंगरी चौक के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरा बाइक सवार, 5 लोग घायल

महिला मजदूरों को वन विभाग के कर्मियों ने किया समझाने का प्रयास

मजदूरी भुगतान नहीं होने से उनके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है. महिला मजदूरों को वन विभाग के कर्मियों ने काफी समझाने का प्रयास किया और कहा कि अगले सोमवार तक भुगतान कर दिया जाएगा. परंतु महिला मजदूर भुगतान करने की मांग पर डटी हैं. समाचार लिखे जाने तक महिला मजदूर कार्यालय के द्वार पर ही बैठी थीं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp