पुलिस ने भाकपा माओवादी और PLFI उग्रवादियों के जारी किये पोस्टर, जानें किन नक्सलियों पर है कितना इनाम
कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा-अर्चना होगी
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं होंगे. कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा-अर्चना होगी. चंडी चरण साधु ने कहा कि इस वर्ष सरकार द्वारा पारित कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए सादगी पूर्ण ढंग से पूजा अर्चना की जाएगी. उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को 2 बजे संन्यासी थान परिसर में भारत सेवाश्रम संघ के स्वामी अंबिकानंद महराज के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से मुक्ति हेतु विश्व शांति यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: पूर्वी">https://lagatar.in/east-singhbhum-makar-and-tusu-festival-will-remain-dry-for-those-getting-social-security-pension/">पूर्वीसिंहभूम : सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वालों का सूखा ही रहेगा मकर व टुसू पर्व

Leave a Comment