Search

धालभूमगढ़ में चाकुलिया के युवक ने लगाई फांसी, शव ले जा रहे परिजनों को ग्रामीणों ने रोका

Ghatshila : चाकुलिया थाना क्षेत्र के नागानल कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय रोहित दास ने धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के स्वर्गछिड़ा में अपनी धर्म बहन के घर में फांसी लगा ली. कुछ दिनों पूर्व वह चाकुलिया से यहां आया था. घटना शनिवार की देर की बताई जा रही है. सोमवार की दोपहर मृतक के भाई और मामा समेत तीन लोग चाकुलिया से एंबुलेंस लेकर लाश लाने गए. एम्बुलेंस से लाश को लेकर सभी आ रहे थे. तभी ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. ग्रामीणों का कहना था कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है, यह जांच का विषय है. लाश का पोस्टमार्टम कराया जाए. लाश पोस्टमार्टम कराए बगैर लोग क्यों ले जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-the-matter-of-promotion-of-300-teachers-in-balance-due-to-non-formulation-of-rules/">गिरिडीह

: नियमावली नहीं बनने से 300 शिक्षकों की प्रोन्नति का मामला अधर में
सूचना पाकर धालभूमगढ़ की पुलिस वहां पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है. समाचार लिखे जाने तक उन्हें जाने नहीं दिया गया था. इधर, चाकुलिया के नागानल कॉलोनी निवासी मृतक की मां मंटू दास ने कहा कि उनका बेटा एक फरवरी को स्वर्गछिड़ा में अपने धर्म बहन और जीजा फकीर नाथ के यहां गया था. वह वहां काम करने की बात कह कर गया था. रोहित दास की आत्महत्या करने से उसके परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp