Search

चैम्बर प्रतिनिधिमंडल ने नगर विकास मंत्री से की मुलाकात

Ranchi : झारखंड में भवन नियमितीकरण योजना को जल्द लागू किए जाने की मांग को लेकर आज झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चैम्बर की स्पेशल कमिटी के चेयरमैन एवं निवर्तमान अध्यक्ष किशोर मंत्री ने किया.

 

प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि राज्यभर में आम नागरिकों, व्यापारियों एवं संस्थाओं को राहत देने हेतु भवन नियमितीकरण योजना को शीघ्र अंतिम रूप देकर लागू किया जाए. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार ने बताया कि योजना पर कार्य प्रगति पर है और आगामी दो माह के भीतर इसका ड्राफ्ट कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.

 

चैम्बर की ओर से यह भी अनुरोध किया गया कि ड्राफ्ट की प्रति साझा की जाए, ताकि समय रहते सुझाव या संशोधन शामिल किए जा सकें. मास्टर प्लान में संभावित संशोधनों को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि आवश्यकतानुसार उचित परिवर्तन किए जाएंगे, हालांकि संपूर्ण बदलाव संभव नहीं होगा.

 

चैम्बर के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य पुनीत पोद्दार ने कहा कि झारखंड में भवन नियमितीकरण कानून समय की आवश्यकता है और इसका शीघ्र क्रियान्वयन राज्य के हित में होगा.

 

प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के सभी 24 जिलों के व्यापारी, शिक्षा एवं पर्यटन क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ एक वृहद बैठक आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा, जिस पर मंत्री ने ड्राफ्ट तैयार होने के उपरांत बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp