Lagatar Desk : बिहार में चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कुख्यात अपराधी और हत्याकांड के मास्टरमाइंड ओमकार सिंह उर्फ शेरू सिंह को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल से पटना के बेऊर जेल में शिफ्ट किया गया.
पटना पुलिस अब शेरू सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रिमांड के दौरान हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी, शूटरों से संपर्क और वारदात से जुड़े अन्य अहम सुरागों को लेकर उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान इस हत्याकांड से जुड़े कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं.
गैंगवार में चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या
गौरतलब है कि 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे राजधानी में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए थे. जांच में सामने आया है कि बक्सर जिले के सिमरी गांव का रहने वाला शेरू सिंह इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शेरू सिंह और चंदन मिश्रा के बीच हत्या से पहले बातचीत भी हुई थी, जिससे साजिश की पुष्टि होती है.
अब तक कई लोगों को पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने इस हत्याकांड में अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कोलकाता से शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह, उसका मौसेरा भाई नीशु खान और नीशु के दो स्टाफ हर्ष व भीम के अलावा आरा से शूटर बलवंत, रविरंजन सिंह और अभिषेक को गिरफ्तार किया था. साथ ही हथियार सप्लाई करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से राजेश और धन्नू को दबोचा था. हालांकि पुलिस अब तक हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद नहीं कर सकी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment