Lagatar Desk : बिहार में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन अलग-अलग जिले से हत्या, लूट, चोरी सहित अन्य आपराधिक वारदात सामने आ रहा है. ताजा मामला गोपालगंज जिले का है. यहां मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा मोड़ में ट्रैक्टर चालक को बदमाशों ने गोली मार दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग दहशत में हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई. मौके पर लोग पहुंचे तो देखा कि गोली लगने से ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से उसे तत्काल गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार, घायल की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही मांझा थाना और नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेरकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
इस फायरिंग की घटना के बाद भोजपुरवा मोड़ समेत आसपास के गांवों में भय का माहौल व्याप्त है. स्थानीय लोग बढ़ते अपराध को लेकर नाराजगी जता रहे हैं और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं और पुलिस कब तक उन्हें कानून के शिकंजे में ले पाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment