Search

चंदन मिश्रा मर्डर केस : गैंगवार या सुपारी किलिंग, जांच कर रही पुलिस, शेरू गैंग का नाम भी आया सामने

Patna : पटना के पारस अस्पताल में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े हुई हत्या ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस को संदेह है कि यह हत्या चंदन-शेरू गैंग और उसके विरोधी गिरोह के बीच पुरानी रंजिश का नतीजा है. साथ ही, यह भी आशंका जताई जा रही है कि सुपारी किलिंग के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

 

पांच नहीं छह अपराधी थे हत्याकांड में शामिल

इधर गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पहले जहां हत्या में पांच अपराधियों के शामिल होने की बात कही जा रही थी, वहीं अब जांच में पता चला है कि इस वारदात में कुल छह अपराधी शामिल थे. सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर पुलिस ने सभी की पहचान कर ली है. 

 

मास्टरमाइंड तौसीफ उर्फ बादशाह पुलिस की गिरफ्त में

इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड तौसीफ उर्फ बादशाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तौसीफ फुलवारी शरीफ में जमीन का कारोबारी है और उसने ही इस पूरी साजिश को अंजाम तक पहुंचाया. पटना पुलिस और एसटीएफ की टीमें अन्य आरोपियों (आकिब मालिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह) की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं पुलिस मास्क वाले शख्स की भी पहचान करने में जुटी है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

23 सेकंड में हत्या कर फरार हो गए अपराधी

मिली जानकारी के मुताबिक, चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था और उसके खिलाफ 24 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे. वह हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था और इलाज के लिए पैरोल पर पारस अस्पताल में भर्ती था. गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे, पांच शूटरों ने अस्पताल में घुसकर चंदन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. छठा आरोपी हेलमेट और मास्क पहनकर बाहर रेकी कर रहा था. यह पूरी वारदात 23 सेकंड में अंजाम दी गई और सभी अपराधी दो बाइकों पर भाग निकले. 

 

विवाद के बाद चंदन-शेरू बने एक-दूसरे दुश्मन

पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे चंदन-शेरू गैंग की पुरानी दुश्मनी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, चंदन मिश्रा और शेरू सिंह कभी साथ मिलकर बक्सर में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। लेकिन एक विवाद के बाद दोनों अलग हो गए और कट्टर दुश्मन बन गए. फिलहाल शेरू सिंह पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद है और उसका नाम आरा के तनिष्क शोरूम लूट कांड में भी आ चुका है.

 

सुपारी किलिंग की भी आशंका

जांच में यह भी सामने आया है कि इस हत्याकांड को सुपारी किलिंग के तौर पर अंजाम दिया गया हो सकता है.  पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि शेरू सिंह ने जेल से हत्या की साजिश रचकर तौसीफ को सुपारी दी थी. 

 

तेजस्वी यादव का सरकार पर हमला

इस वारदात के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि पुलिस का इकबाल क्षय, अधिकारी बने रंक, गुंडे बने विजय और अपराधी बने सम्राट. अस्पताल में घुसकर बेखौफ अपराधियों ने गोली मारी. कल प्रधानमंत्री इसी जंगलराज पर प्रवचन देने बिहार आ रहे हैं. 

Follow us on WhatsApp