Search

चंदवा : बत्तख पकड़ने के दौरान हादसा, तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

Chandava : लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के सेरक पंचायत में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति तालाब में उतरकर बत्तख पकड़ रहा था. इसी दौरान वो डूब गया और उसकी मौत हो गयी. यह हादसा बुधवार की बतायी जा रही है. जबकि गुरुवार सुबह को शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान शेरक गांव निवासी जगतु भुईयां के रूप में हुई है. पढ़ें -भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-jump-sensex-rose-541-points-nifty-crossed-17750/">भारी

उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 541 अंक चढ़ा, निफ्टी 17750 के पार 
इसे भी पढ़ें - कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-high-court-verdict-special-court-to-consider-allegations-of-corruption-against-bjp-leader-yeddyurappa/">कर्नाटक

हाई कोर्ट का फैसला : भाजपा नेता येदियुरप्पा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर स्‍पेशल कोर्ट विचार करे

घर बत्तख खरीदनी की बात कहकर निकला था 

लोगों ने बताया कि व्यक्ति अपनी बहू से 500 रुपये लेकर बत्तख खरीदने के लिए कोटरा गांव की ओर निकला था. वहीं कोटरा मोड़ के नजदीक बने तालाब के पास किसी ने उस व्यक्ति से पैसे लेकर तालाब में तैर रहे बत्तख को पकड़ कर ले जाने की बात कही. जगतु भुईयां ने उसे पैसा दे दिया और अपना कपड़ा उतार कर बत्तख पकड़ने के लिए तालाब में उतर गया. बत्तख पकड़ने के दौरान वो गहरायी में जाने लगा और डूबने लगा. जिसकी उसकी मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें - एशिया">https://lagatar.in/asia-cup-2022-pakistan-and-afghanistan-fans-clashed-threw-up-stadium-chair-video-went-viral/">एशिया

कप 2022 : पाकिस्तान और अफगानिस्तान फैन्स आपस में भिड़े, स्टेडियम की कुर्सी उठकर फेंका, वीडियो वायरल

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

दूसरी तरह काफी देर हो जाने के बाद जब वह बत्तख लेकर घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन करने लगे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं गुरुवार सुबह ग्रामीणों की नजर तालाब में तैरते मृत व्यक्ति पर पड़ी. जिसके बाद ग्रामीणों ने चौकीदार की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. इसे भी पढ़ें - दिलेर">https://lagatar.in/encounter-specialist-pk-singh-is-bold-and-fearless-so-far-more-than-3-dozen-have-been-killed/">दिलेर

और बेखौफ हैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पीके सिंह, अब तक 3 दर्जन से ज्यादा को कर चुके हैं ढेर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp