में सुधा दूध 3 रुपये हुआ मंहगा, नई रेट 11 अक्टूबर से लागू
26वां श्रीश्याम जन्मोत्सव तीन नवंबर से
इस वर्ष तीन नवंबर से 26वां श्रीश्याम जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियों शुरू कर दी गई है. तीन नवंबर को निशान यात्रा निकाले जाने के बाद चार नवंबर को रात्रि व्यापी भजन संध्या में भजनों की अमृत वर्षा होगी. पांच नवंबर को प्रभु का भंडारा लगेगा और सात नवंबर को सहयोग कूपन का लक्की ड्रा निकाला जाएगा. मंदिर के संस्थापक पुजारी मोहन शर्मा (अब दिवंगत) के नेतृत्व में चांडिल में श्रीश्याम जन्मोत्सव का आयोजन शुरू किया गया था. अब उनके बेटे सुभाष शर्मा मंदिर में प्रभु श्याम की सेवा करते हैं. इसे भी पढ़ें :महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-fire-breaks-out-in-a-moving-bus-in-nashik-11-people-burnt-alive-30-scorched/">महाराष्ट्र: नासिक में चलती बस में लगी आग, 11 लोग जिंदा जले, 30 से अधिक झुलसे
इन्होंने दी है अपनी प्रस्तुति
चांडिल स्थित विवेकानंद केंद्र में होने वाले श्रीश्याम जन्मोत्सव में वर्ष 1997 में जयपुर की नन्ही भजन गायिका उमा लहरी ने अपनी प्रस्तुति दी थी. नन्ही गायिका ने अपने मधुर भजनों से भक्तों को खूब झुमाया था. इसके अलावा दिल्ली के निरंजन गुप्ता, छोटा बच्चा जान के हमसे ना टकराना गाना गाने वाले नई दिल्ली के मास्टर निगम, मुंबई से राजेंद्र जैन, राजस्थान के रजनी राजस्थानी, नई दिल्ली के डॉ. लता परदेशी, कुमारी गुंजन, मुंबई से सरिता ओझा, आगरा से राजु बावरा, दिव्य चैनल की गायिका कानपुर की साक्षी आदि समेत मुंह से घुंघरू की आवाज निकालने वाले, देश विदेश में चर्चित नईम अजमेरी ने भी चांडिल में अपनी प्रस्तुति दी थी. नईम अजमेरी को राजस्थान सरकार ने फक्र-ए-राजस्थान और भारत सरकार ने गौरव रत्न अलंकार से सम्मानित किया है. इसे भी पढ़ें :सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-dead-body-of-hanging-youth-found/">सिंदरी: फांसी पर लटके युवक का शव बरामद

Leave a Comment