Chandil (Dilip Kumar) : नीमडीह प्रखंड के आदरडीह सामुदायिक भवन में रविवार को सेवा सर्वोपरि समिति एवं मानव अधिकार संघ के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर में कुल 50 लोगों ने रक्तदान करने के लिए अपना पंजीयन कराया था. इनमें से कुल 31 लोगों ने रक्तदान किया. ब्रह्मानंद ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में संग्रहित 31 यूनिट रक्त अब जरूरतमंदों की जान बचाने के लिए उपयोग में आएगा. शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के बाद स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, बाल गंगाधर तिलक आदि की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : लद्दाख व जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र की प्रांतीय बैठक आयोजित
महा रक्तदान शिविर आठ अगस्त को
शिविर में भाजपा के जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने भी रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान करने के प्रति प्रोत्साहित किया. वहीं उन्होंने सेवा सर्वोपरि समिति के कार्यों की सराहना करते हुए समिति को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. मौके पर उपस्थित सेवा ही संकल्प है के संस्थापक समाजसेवी राकेश वर्मा ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए रक्तदान करने के फायदे बताए. सेवा सर्वोपरि समिति के संरक्षक सनातन गोराई ने कहा कि आठ अगस्त को संस्था का स्थापना दिवस है. इस अवसर पर रघुनाथपुर हाई स्कूल में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : आतिशबाजी के दौरान बच्चा घायल, एक अन्य बच्चे को कुत्ते ने काटा
शिविर में ये लोग हुए शामिल
शिविर में मानव अधिकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार कीनू, समाजसेवी स्वपन महतो, सेवा सर्वोपरी समिति के अध्यक्ष चंद्र मोहन गोराई, आदरडीह पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह, तपन मंडल, सुषेण गोप, दुर्गा मंडल, अमित कुमार, चित्तरंजन मंडल, भास्कर सिंह, मनोरमा देवी, ब्रह्मानंद ब्लड बैंक के एचओडी शक्तधारी सिंह, डॉ पटेल, राधेश्याम कर्मकार, संजय कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.