Search

चांडिल : अर्धकुशल राजमिस्त्रियों का 45 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड के मातकमडीह पंचायत भवन में गुरुवार को क्षेत्र के अर्धकुशल राजमिस्त्रियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ. प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ चांडिल प्रखंड के प्रमुख अमला मुर्मू ने किया. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत राजमिस्त्रियों का प्रशिक्षण 45 दिनों तक चलेगा. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-zip-member-of-manjhari-block-did-a-one-day-fast/">तांतनगर

: मंझारी प्रखंड के जिप सदस्य ने किया एक दिवसीय अनशन 

प्रशिक्षु राजमिस्त्रियों को न्यूनतम मजदूरी 374 रुपये मिलेगा

राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षित करने वाले भास्कर फाउंडेशन के अधिकारी ने बताया कि शिविर में चांडिल प्रखंड के मातकामडीह पंचायत भवन में 35 अर्धकुशल राजमिस्त्री काे प्रशिक्षित किया जा रहा है. इस दौरान प्रशिक्षु राजमिस्त्रियों को न्यूनतम मजदूरी 374 रुपये मिलेगा. मौके पर पंचायत सचिव माणिक चंद्र प्रमाणिक, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ठाकुर सोरेन, मुखिया सुखलाल मुर्मू, रोजगार सेवक चित्तरंजन मांझी उपस्थित थे.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp