Search

कुड़मी को आदिवासी श्रेणी में शामिल कराने की मांग को लेकर डोबो रुगड़ी में आदिवासी कुड़मी समाज की बैठक

Chandil: आदिवासी कुड़मी समाज झारखंड प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्यों की विशेष बैठक चांडिल प्रखंड के डोबो रुगड़ी गांव के मानगर जितुलाल तिड़ुआर के प्रांगण परिसर में कोषाध्यक्ष माधव चन्द्र महतो की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्नं हुई. बैठक का मूल उद्देश्य कुड़माली भाषा संस्कृति एवं सारना नेग-नेगाचारी के संरक्षण के लिए प्रचार प्रसार करने तथा कुड़मियों के मौलिक अस्तित्व आदिवासी श्रेणी को सरकारी दस्तावेज में फिर से शामिल करवाना रहा. अंत में विगत 26 दिसंबर को झाड़खंड एवं ओडिशा प्रदेश कमेटी के पुनर्गठन का लेखा-जोखा व आय व्यय आदि का ब्योरा सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इसे भी पढ़ें: पूर्वी">https://lagatar.in/923-infected-found-in-east-singhbhum-but-no-one-died-today/">पूर्वी

सिंहभूम में 923 संक्रमित मिले, लेकिन आज किसी की नहीं हुई मौत

जल्द् होगा जिला कमेटी का पुनर्गठन व विस्तार

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पद्मलोचन महतो ने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन की परीस्थिति को देखते हुए यथाशीघ्र जिला कमेटी का पुनर्गठन व विस्तार किया जाएगा. इस मौके पर केंद्रीय सह सचिव जयराम महतो, केंद्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता सुनील कुमार महतो गुलिआर, कार्यकारी सदस्य जीतुलाल महतो, जिला प्रभारी प्रभात कुमार महतो, प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ हिंदइआर, सीताराम बंसरीआर,कोषाध्यक्ष माधव चन्द्र महतो, शंभू महतो, गौर महतो आदि मुख्य से रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: सरायकेला-खरसावां:">https://lagatar.in/seraikela-kharsawan-seraikela-and-gamharia-became-hot-spots-74-new-infected-found-on-monday/">सरायकेला-खरसावां:

सरायकेला व गम्हरिया बना हॉट स्पॉट, सोमवार को मिले 74 नए संक्रमित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp