Search

चांडिल : साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को कोयला लदे ट्रक ने रौंदा, मौत

Chandil : चौका थाना क्षेत्र के चौका-कांड्रा मार्ग बानसा मोड़ में बुधवार की सुबह करीब 8 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने 15 वर्षीय साइकिल सवार एक बच्चे को रौंद दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान बानसा गांव के लालटू महतो के रूप में हुई है. मृतक लालटू महतो प्लस टू उच्च विद्यालय बानसा में कक्षा सातवीं का छात्र था. जानकारी के अनुसार मृतक लालटू महतो अपने घर से साइकिल से स्कूल जा रहा था. उसी दौरान चौका से कांड्रा की ओर जा रहा तेज रफ्तार कोयला लदा ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिससे मौके पर ही छात्र लालटू महतो की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर व मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए. लगभग 2 घंटा तक सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/CHANDIL-BODY-1-300x165.jpg"

alt="" width="300" height="165" /> इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jmm-blocked-the-gate-of-tslpl-mine-in-noamundi-and-baraiburu-from-6-am/">किरीबुरु

: झामुमो ने नोवामुंडी व बराईबुरु में टीएसएलपीएल खदान का गेट सुबह छह बजे से किया जाम
वहीं सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, आजसू नेता खगेन महतो, थाना प्रभारी धर्मराज कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझा-बुझाकर आश्वासन देकर मामला शांत कराया. वहीं प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा राशि, पीएम आवास, श्राद्ध कर्म के लिए अनाज आदि मुआवजा देने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. सड़क दुर्घटना के बाद पूरे बानसा गांव में मातम छा गया. मृतक लालटू महतो के पिता रिझु महतो ने ट्रक चालक के खिलाफ चौका थाना में मामला दर्ज कराया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp