Search

चांडिल : गुंडा गांव में विस्थापितों के बीच आजसू नेता हरेलाल महतो ने बांटी राहत सामग्री

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल डैम के जलमग्न विस्थापित गांवों में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो द्वारा लगातार राशन सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है. उनके द्वारा निजी स्तर से पीड़ित विस्थापित परिवारों को चावल, दाल, आलू, प्याज समेत अन्य खाद्य सामग्री दी जा रही है. इससे विस्थापितों को काफी राहत मिल रही हैं. गुरुवार को नीमडीह प्रखंड के गुंडा गांव के टोला हुंडरूडीह के जलमग्न विस्थापित परिवारों से आजसू नेता हरेलाल महतो ने मुलाकात की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-gangster-akhilesh-singh-acquitted-in-demanding-extortion-from-transporter/">जमशेदपुर:

ट्रांसपोर्टर से रंगदारी मांगने में गैंगस्टर अखिलेश सिंह बरी
इस दौरान उन्होंने विस्थापितों का ढांढस बंधाया और उनके बीच राशन सामग्री वितरण किया. मौके पर उन्होंने कहा सभी धैर्य रखें, मनोबल कमजोर न होने दें, वे विस्थापितों के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े हैं. हरेलाल महतो ने कहा कि विस्थापितों को ठगने वालों को जनता जरूर सबक सिखाएगी. इस दौरान उनके साथ उप मुखिया विश्वदेव महतो, गौरी सिंह, सकल देव महतो, कार्तिक कालिंदी, बासु महतो, जितेंद्र सिंह, लक्ष्मीकांत महतो आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp