Search

चांडिल : एनएच 32 की मरम्मत के लिए आजसू का धरना-प्रदर्शन

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल-धनबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 32 के चांडिल गोलचक्कर से नीमडीह प्रखंड के जामडीह तक बदहाल सड़क के खिलाफ आजसू पार्टी ने शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया. सड़क के सुदृढ़ीकरण की मांग पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नीमडीह प्रखंड अंतर्गत कुशपुतुल गांव में आजसू पार्टी ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि एनएच 32 झारखंड का एक महत्वपूर्ण सड़क है. झारखंड और पश्चिम बंगाल को सीधे जोड़ने वाली सड़क की स्थिति दयनीय हालत में है. शायद विभाग को यह मालूम नहीं सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क. उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण करने वाली कंपनी की जिम्मेदारी है कि ओवरब्रिज निर्माण के साथ पुरानी सड़क की भी मरम्मती करवाए. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग व सड़क चौड़ीकरण करने वाली कंपनी अविलंब जर्जर सड़क का सुदृढ़ीकरण करें अन्यथा आजसू पार्टी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. केंद्रीय सचिव रवि शंकर मौर्य ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि एक साल पहले से एनएच 32 सड़क की दुर्दशा हो गई है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-arrested-for-selling-brown-sugar-in-sidgora/">जमशेदपुर

: सिदगोड़ा में ब्राउन शुगर बेचते युवक को दबोचा
जामडीह गांव के पास रेलवे लाइन के ऊपर ओवरब्रिज व बामनी जुड़िया में पुल का निर्माण कार्य करने के कारण लुपुंगडीह से जामडीह तक पुरानी सड़क गड्ढे में बदल गया है. जिसके कारण कभी भी बड़ी सड़क दुर्घटना होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अच्छी सड़क, शिक्षा, सिंचाई, पेयजल, चिकित्सा सुविधा आदि विकास का सूचक है, लेकिन ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में इन मौलिक सुविधाओं का अभाव है. इसके बाद जिला के उपायुक्त के नाम नीमडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी को सड़क मरम्मती के लिए मांगपत्र सौंपा गया. इस अवसर पर आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष सचिन महतो, नीमडीह के जिप सदस्य असित सिंह पात्र, ग्राम प्रधान वैद्यनाथ महतो, अमूल्य महतो, लक्ष्मीकांत महतो, लालमोहन गोराई, जिला सचिव अजय महतो, आजसू पार्टी के नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर सिंह सरदार, चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, कार्तिक कालिंदी, राजाराम महतो, संदीप महतो, घनश्याम महतो, राजकिशोर महतो, आस्तिक दास, दिनेश महतो, अरुण महतो, आलोक समेत बड़ी संख्या में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp