Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो हुचुकडीह के समीप रविवार अहले सुबह पशु लदे पिकअप वैन और हाइवा में जोरदार टक्कर हुई. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन पर पशु लदा था, जिसे पशु तस्कर तस्करी कर ले जा रहे थे. वैन में लदे सभी पशु को रस्सी से बांधा गया था. पशु लदा वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पशुओं को बंधन मुक्त किया. ग्रामीणों ने बताया कि हाइवा से टकराने के बाद पिकअप वैन खेत में घुसकर पलट गया. इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-villagers-showed-bravery-arrested-two-lashkar-e-taiba-terrorists-rain-of-rewards/">जम्मू-कश्मीर
: ग्रामीणों ने दिखायी बहादुरी, लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को धर दबोचा, इनामों की बरसात ग्रामीणों ने पिकअप वैन को सीधा किया और पशुओं को बाहर निकाला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल कपाली ओपी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घायल पशुओं का इलाज कराया. घटनास्थल पर मौजूद दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. जानकारी के मुताबिक हाइवा जमशेदपुर से चांडिल की ओर आ रहा था, जबकि पिकअप वैन चांडिल से जमशेदपुर की ओर जा रहा था. कपाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. [wpse_comments_template]
चांडिल : डोबो में हाईवा से टकराकर पशु लदा पिकअप वैन पलटा

Leave a Comment