Chandil (Dilip Kumar) : आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार की सुबह दलमा के तराई में एक अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा किया
है. उत्पाद विभाग के अधिकारी निर्भय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चांडिल थाना क्षेत्र के
चिलगु पंचायत अंतर्गत
काठजोड़ के
खड़िया बस्ती में छापामारी अभियान में अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का
भांडाफोड़ हुआ. छापामारी के दौरान 31 पेटियों में आरएस, एमसी, आईबी, आरसी समेत अन्य ब्रांडों का शराब बरामद
हुआ. इसके साथ ही इन ब्रांडों के कॉर्क, ढक्कन और लेबल स्टीकर भी बरामद किया
गया. छापामारी में विभिन्न ब्रांडों की खाली बोतल भी मिली
है. खड़िया बस्ती में एक मकान पर की गई छापामारी में नकली शराब बनाने के लिए उपयोग में लाने वाली विभिन्न प्रकार की सामग्रियों को उत्पाद विभाग ने जब्त कर लिया
है. इसे भी पढ़ें : गौतम">https://lagatar.in/gautam-adani-refutes-hindenburgs-report-calls-it-a-conspiracy-to-defame/">गौतम
अडानी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को गलत ठहराया, बदनाम करने की साजिश बतायी दो गिरफ्तार, संचालक फरार

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Chandil-Dalma-Shaab-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> इस संबंध में उत्पाद विभाग के अधिकारी निर्भय कुमार सिन्हा ने बताया कि छापामारी के दौरान दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया
है. वहीं नकली शराब की अवैध फैक्ट्री का संचालन करने वाले दो लोग फरार
हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो लोगों में चांडिल थाना क्षेत्र के
काठजोड़ निवासी
कान्हाई सिंह और नीमडीह थाना क्षेत्र के
पाथरडीह निवासी मोतीलाल सिंह शामिल
हैं. उन्होंने बताया कि अवैध शराब फैक्ट्री का संचालन मानगो बस्ती निवासी धीरज सिंह और
चिलगु के रहने वाले कालिया गोप के द्वारा किया जाता
था. फिलहाल दोनों फरार बताया जा रहा
है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही
है. इसे भी पढ़ें : मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-young-man-injured-after-falling-from-the-bridge-the-chief-reached-the-hospital-by-bike/">मुसाबनी
: पुल से गिरकर युवक घायल, प्रमुख ने बाइक से पंहुचाया अस्पताल बिरीगोड़ा के पास मिला था नकली शराब फैक्ट्री
चांडिल थाना क्षेत्र के
बिरीगोड़ा के पास दलमा जंगल के नीचे एक चारदीवारी के अंदर 14 जुलाई को नकली शराब की फैक्ट्री का
भंडाफोड़ हुआ
था. कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा के निर्देश पर विशेष टीम के द्वारा उत्पाद विभाग, चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व तत्कालीन थाना प्रभारी के साथ मिलकर छापामारी किया
था. छापामारी में कुल 1100 पेटी शराब बरामद किया गया
था. इसके साथ ही सात लोगों को गिरफ्तार किया गया
था. मामले में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया
है. इसी मामले में ही चांडिल के निवर्तमान थाना प्रभारी अजीत कुमार को लाइन हाजिर किया गया
है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment