Search

चांडिल : मानव तस्करी, महिला व बाल सुरक्षा पर बच्चों को किया जागरूकता

Chandil (Dilip Kumar) : आद्रा डिवीजन के आरपीएफ पोस्ट चांडिल एएचटीयू टीम के साथ अधिकारियों और कर्मियों ने मानव तस्करी और महिला एवं बाल सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया. कार्यक्रम में परमिता मंडल के साथ बचपन बचाओ आंदोलन, एएचटीयू टीम मिदनापुर दक्षिण पूर्व रेलवे और चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य भी शामिल थे. इस दौरान मध्य विद्यालय स्टेशन बस्ती चांडिल के प्रधानाचार्य कृष्ण चंद्र साहू, उत्कर्ष मध्य विद्यालय चांडिल के प्राचार्या सुसारी टूटी और महावीर प्रसाद रूंगटा बालिका मध्य विद्यालय चांडिल के प्रधानाचार्य ललिता कुमारी की उपस्थिति में बच्चों को मानव तस्करी के खिलाफ अपराध के प्रकार और समाज पर इसके प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया. बच्चों को मानव तस्करी के अपराध को रोकने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/caught-smoking-cigarettes-in-dhanbad-ten-cigarettes-became-one-hundred-and-ten/">धनबाद

में सिगरेट पीते पकड़े गए, दस की सिगरेट हो गई एक सौ दस की !
बैठक के दौरान उन्हें अपने इलाके और रेलवे परिसर में मानव तस्करी के संबंध में किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना पर आरपीएफ को सूचित करने के लिए कहा गया. उन्हें यह भी सुझाव दिया गया कि ऐसी स्थिति में 139 और 1098 पर कॉल करके भी जानकारी दी जा सकती है. साथ ही उन्हें चलती ट्रेन में सेल्फी न लेने, ट्रेन पर पत्थर न फेंकने और पैदल यात्रा न करने की जानकारी दी गई. बच्चों को बताया गया कि अगर कोई ऐसा कर रहा है तो उसे ऐसा करने से रोका जाना चाहिए और इसकी जानकारी भी टोल फ्री नंबर 139 पर देना चाहिए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp