Search

चांडिल: कलश स्थापना के साथ कुकडु प्रखंड के हैंसालंग में मानस पाठ का शुभारंभ

Chandil: कुकडु प्रखंड के हैंसालंग रेलवे स्टेशन के समीप महावीर मंदिर प्रांगण में श्रीरामनवमी के उपलक्ष्‍य में श्री श्री मासपारायण महायज्ञ एवं श्रीरामचरित मानस पाठ तथा प्रवचन का शुभारंभ मंगलवार को कलश स्थापना के साथ किया गया. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष कलश यात्रा में शामिल हुए. श्रीरामचरित मानस पाठ तथा प्रवचन अगले एक माह तक चलेगा. इसका समापन 15 अप्रैल को कलश विसर्जन के साथ किया जाएगा. कलश यात्रा में नीमडीह की जिला परिषद सदस्य अनिता पारित भी शामिल हुईं. इसे भी पढ़ें: चांडिल:">https://lagatar.in/chandil-malpractice-free-sdo-held-a-meeting-for-matriculation-and-inter-examination/">चांडिल:

कदाचार मुक्त मैट्रिक व इंटर परीक्षा के लिये एसडीओ ने की बैठक

झारखंड व पश्चिम बंगाल के पंडित प्रभु श्रीराम की कथा सुनाएंगे

जिप सदस्य अनिता पारित ने कहा कि हैंसालंग रेलवे स्टेशन के समीप महावीर मंदिर प्रांगण में आज से अगले एक माह तक मानस पाठ व प्रवचन भक्तों को सुनाया जाएगा. जिसमें झारखंड व पश्चिम बंगाल के प्रवचनकर्ता पंडितों द्वारा भक्तों को प्रभु श्रीराम की कथा सुनाई जाएगी. मंदिर के पुजारी उपेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि स्वर्गीय पूर्णचंद्र स्मृति एवं बजरंग सेना समिति द्वारा हर साल की भांति इस साल भी श्रीरामनवमी के उपलक्ष्‍य में श्री श्री मास पारायण महायज्ञ व रामचरितमानस पाठ तथा प्रवचन आयोजन किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें: रांची">https://lagatar.in/ranchi-hundreds-of-candidates-selected-for-home-guard-four-years-ago-appealed-to-dc/">रांची

: होमगार्ड के लिए चार साल पहले चयनित सैकड़ों अभ्यर्थियों ने डीसी से लगायी गुहार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp