Search

चांडिल : स्वाधीनता दिवस पर आयोजित समारोह में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Chandil (Dilip Kumar) : स्वाधीनता दिवस के अवसर पर शिक्षण संस्थानों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. तिरंगा फहराने के बाद सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोेजन किया गया. इसी क्रम में चांडिल स्थित एनएसके विद्यालय परिसर में 77वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्राचार्य अभिजीत शुक्ला ने ध्वजारोहण से की. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने अपने देश के प्रति अटूट देशभक्ति का परिचय नाटक और देशभक्ति गीतों से दिया. बच्चों का प्रदर्शन देखकर लोगों ने खूब तालियां बजाई. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-50-contestants-from-three-states-participated-in-the-swimming-competition/">चाकुलिया

: तैराकी प्रतियोगिता में तीन राज्यों के 50 प्रतियोगियों ने लिया भाग

देवलटांड की बच्चियों ने प्रस्तुत किया देश भक्ति कार्यक्रम

ईचागढ़ प्रखंड के देवलटांड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रामांचलों की बच्चियों ने अपनी प्रतिभा का खूब प्रदर्शन किया. इस अवसर पर विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों ने देशभक्ति गीत और नृत्यु प्रस्तुत किया. बच्चियों की प्रतिभा देखकर उनके अभिभावक भी ताल से ताल मिलाते हुए झूमने लगे. इसके अलावा क्षेत्र के अन्य शिक्षण संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इस अवसर में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ अभिभावक उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp