Chandil (Dilip Kumar) : चौका थाना क्षेत्र के टुईडूंगरी स्थित एमआर एलॉय कंपनी में 19 जुलाई को हुई दुर्घटना में चौका थाना क्षेत्र के पालना निवासी उत्तम लायेक की मौत हो गई थी. शुक्रवार को चांडिल प्रखंड के चिलगु स्थित आजसू पार्टी के कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो की मौजूदगी में मृतक की बड़ी बेटी 15 वर्षीय अंजली लायेक के नाम पर कंपनी के प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने पांच लाख रुपये का चेक सौंपा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बोड़ाम, पटमदा व जमशेदपुर प्रखंड की 4 सड़कों के निर्माण हेतु मिली स्वीकृति
वहीं, मृतक उत्तम लायेक की अन्य दो बेटी को भी मुआवजा के रूप में पांच-पांच लाख रुपये का चेक दिया जाएगा. अभी उन दोनों के नाम पर बैंक खाता नहीं है. बैंक खाता खोले जाने के बाद ही चेक के माध्यम से मुआवजा राशि भुगतान की जाएगी. दुर्घटना में कंपनी के कर्मी उत्तम लायेक की मृत्यु के बाद चिलगु स्थित पार्टी कार्यालय में कंपनी प्रबंधन और पीड़ित परिवार के सदस्यों के बीच वार्ता हुई थी. वार्ता के समय ही कंपनी प्रबंधक ने मृतक के श्राद्धकर्म के लिए पीड़ित परिवार को तत्काल डेढ़ लाख रुपये का सहयोग किया था.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : प्रसिद्ध एथलीट नरेन्द्र सिंह उर्फ निंदे का निधन