: कितने स्थायी को मिली नौकरी, सेल सहायक महाप्रबंधक से मांगी गई रिपोर्ट
रीत बन गया थाना प्रभारियों का लाईन हाजिर होना
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में स्थित थाना के प्रभारियों का लाईन हाजिर होकर जाना लगभग रीत बन गया है. अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल, चौका, नीमडीह और तिरुलडीह थाना के इसके पूर्व के सभी प्रभारी लाईन हाजिर किए गए है. ऐसे में माना जा रहा है कि अनुमंडल क्षेत्र की पुलिस अब विभागीय उच्चाधिकारियों के कमांड से बाहर रहकर अपना काम कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस-प्रशासन को विभागीय अधिकारियों के निर्देशों का भी असर नहीं पड़ता है. कुछ दिनों पहले सरायकेला-खरसावां के निर्वतमान पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने अनुमंडल क्षेत्र के थानों का दौरा कर अवैध कारोबारों पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा था कि किसी भी परिस्थिति में अवैध कारोबार नहीं चलना चाहिए. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-after-retirement-mundita-chandra-there-will-be-no-professor-left-in-kolhan-university/">चाईबासा: मुदिता चंद्रा की सेवानिवृत्ति के बाद कोल्हान विवि हो जाएगा प्रोफेसर रहित
एसपी के निर्देश को ठेंगा दिखा रहे कारोबारी
पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देश के बाद भी क्षेत्र में अवैध कारोबार बदस्तूर चल रहे हैं. एनएच हो या अन्य सड़क जगह-जगह अवैध कारोबारों का अड्डा साफ दिखाई देता है. बताया जा रहा है कि चांडिल, चौका और ईचागढ़ थाना क्षेत्र में तो सड़क से ही इन अवैध अड्डाें को देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों के अनुसार कांड्रा-पातकुम सड़क, कांड्रा-चांडिल और रांगामाटी-सिल्ली में भी अवैध कारोबार अबाध रूप से चल रहा है. अपने कप्तान के निर्देश का भी असर स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों पर नहीं देखा जा रहा है. इसी का नतीजा है कि विभागीय उच्चाधिकारी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए प्रभारियों को लाइन हाजिर कर रहे हैं. कई बार तो अवैध धंधों पर डीआईजी स्तर से कार्रवाई किया जाना स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-how-many-permanent-jobs-got-report-sought-from-sail-assistant-general-manager/">चाईबासा: कितने स्थायी को मिली नौकरी, सेल सहायक महाप्रबंधक से मांगी गई रिपोर्ट [wpse_comments_template]
Leave a Comment