: कालिकापुर में पानी मांगने के बहाने घर में घुस कर महिला के गले से चेन की लूट
सरकार की योजनाओं से किसानों को नहीं मिल पा रहा लाभ
चांडिल अनुमंडल कृषि प्रधान क्षेत्र है. यहां गांव के किसान बारिश के अभाव में खेती को लेकर परेशान है. खेती को बढ़ावा देने के लिए सिंचाई के नाम पर सरकार कई योजनाएं चलाने का दम भरती है. लेकिन धरातल पर किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलने से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं, कहीं-कहीं थोड़ी बारिश होने से कुछ जगहों पर रोपनी का कार्य शुरू किया गया है. लेकिन पर्याप्त पानी नहीं होने से किसानों को रोपनी करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-meena-bazar-in-gandhi-maidan-got-stuck-in-the-affair-of-contractors/">चाईबासा: ठेकेदारों के चक्कर में फंस कर रह गया गांधी मैदान में लगने वाला मीना बाजार
ईचागढ़ में दो व चांडिल में तीन प्रतिशत ही हो सकी खेती
चांडिल प्रखंड क्षेत्र में दो बड़े-बड़े डैम है, बावजूद इसके क्षेत्र में समुचित खेती नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. चांडिल व पालना डैम का मुख्य उद्देश्य खेतों को सिंचित करना है. लेकिन चांडिल प्रखंड क्षेत्र में अब तक तीन प्रतिशत ही खेती की जा सकी है. चांडिल में साढ़े बारह हजार हेक्टयेर भू-भाग पर धान की खेती होती है. चांडिल के प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी स्वपन कुमार गोप ने लगातार डाॅट इन को बताया कि क्षेत्र में प्रर्याप्त वर्षा नहीं हुई है. वहीं, ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में अब तक दो प्रतिशत भू-भाग पर ही धान की खेती हो सकी है. प्रखंड के प्रभारी कृषि पदाधिकारी धनराज महतो ने बताया कि प्रखंड में 12 हजार हेक्टयेर में धान की खेती होती है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-alert-issued-to-hospitals-and-health-centers-of-the-district-regarding-monkey-pox/">जमशेदपुर: “मंकी पॉक्स” को लेकर जिले के अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों को किया गया अलर्ट
सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाए सरकार
क्षेत्र के किसानों का कहना है कि साल में मात्र एक ही खेती होती है. ऐसे में धान की रोपनी नहीं होने से किसानों को साल भर के खर्चे की चिंता अब सता रही है. धान की खेती नहीं होने से उनके समक्ष परिवार के भरण-पोषण की समस्या हो जाएगी. किसान क्षेत्र को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य व मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. सरकार को किसान को सशक्त और आर्थिक रूप से मजबुत बनाने की जरूरत है. ऐसे में किसानों को बेहतर लाभ देने के लिए सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाना चाहिए. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-increase-research-activities-along-with-teaching-teacher-vice-chancellor/">जमशेदपुर: अध्यापन के साथ शोध की गतिविधियां बढ़ाएं शिक्षक- कुलपति [wpse_comments_template]

Leave a Comment