Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में शारदीय नवरात्र की धूम मची है. चारों और भक्ति का माहौल है. भक्तों में उत्साह और उमंग है. नवरात्रि के तीसरे दिन शनिवार को देवी दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की गई. चौका में सार्वजनिक श्रीश्री नवदुर्गा पूजा समिति की ओर से आयोजित दुर्गोत्सव में नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को नवरात्रि के तीसरे दिन देवी दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की गई. इसके लिए सुबह मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई. गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में भक्त शामिल हुए. मंदिर में कलश स्थापना के बाद देवी की आराधना शुरू की गई. मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ चंडीपाठ भी किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : जनता को गुमराह करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दें – मंत्री
अनुमंडल क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जाता है दुर्गोत्सव
चांडिल अनुमंडल में धूमधाम के साथ शारदीय नवरात्र पर दुर्गोत्सव मनाया जाता है. अनुमंडल क्षेत्र के कुल 97 स्थानों में दुर्गोत्सव का आयोजन किया जाता है. अनुमंडल क्षेत्र में शारदीय नवरात्र पर मनाए जाने वाले दुर्गाेत्सव को लेकर तैयारी जोरों पर है. पूजा आयोजन समिति की ओर से मंदिरों को सजाने-संवारने का काम जोर-शोर से किया जा रहा है. मंदिरों का रंग-रोगन कर उसे सुंदर और आकर्षक रूप दिया जा रहा है. वहीं अनुमंडल क्षेत्र में बनाए जाने वाले पूजा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके साथ ही मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमा को भव्यता देने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. चांडिल, ईचागढ़, नीमडीह व कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में नवरात्रि के छठे दिन महाषष्ठी से देवी की पूजा-अर्चना शुरू होगी. चार दिनों तक होने वाली पूजा को लेकर क्षेत्र में उल्लास का माहौल है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल में काव्य प्रतियोगिता और दुर्गा स्तुति का भव्य आयोजन
Leave a Reply