Search

चांडिल : पुआल लदे पिकअप वैन में बिजली का तार सटने से आग लगी

Chandil : कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो गांव में पिकअप वैन (जेएच 05सीई 4363) में शनिवार की दोपहर आग लग गई. इससे पिकअप वैन पूरी तरह से जलकर राख हो गया. हालांकि इस घटना में वैन का चालक बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग का दमकल घटनास्थल पर पहुंचा और वैन में लगी आग को बुझाया. जानकारी के अनुसार पिकअप वैन चालक सह मालिक बधंता मंडल नीमडीह के बामनी गांव से पुआल लेकर डोबो गांव के बुल्लू दंडपात को बेचने जा रहा था. इसे भी पढ़ें : सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-chhau-guru-tapan-patnaik-honored-with-sangeet-natak-akademi-award/">सरायकेला:

छऊ गुरु तपन पटनायक संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित
तभी गांव में 440 वोल्ट का झूल रहा बिजली का तार पुआल में सट गया और पुआल में आग लग गई. गाड़ी मालिक सह चालक बधंता मंडल ने सूझबूझ दिखाते हुए आग लगी वाहन को गांव से दूर ले जाकर खुली जगह पर खड़ा कर दिया. उसी दौरान डीजल की टंकी फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही कपाली ओपी प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और जांच में जुट गए. ग्रामीणों ने बताया कि झारखंड राज्य में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण यह घटना घटी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp