Search

चांडिल : जाली कागजात बनाकर जमीन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गए जेल

Chandil (Dilip Kumar) : जाली कागजात बनाकर जमीन की खरीद-बिक्री करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. वहीं पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन की खरीद-बिक्री करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दी. अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने बताया कि इस संबंध में जमशेदपुर के सोनारी निवासी स्वरूप घोष ने चांडिल थाना में मामला दर्ज कराया था. इसे भी पढ़ें :होल्डिंग">https://lagatar.in/plea-against-holding-tax-hike-hc-seeks-rejoinder-on-governments-reply/">होल्डिंग

टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ याचिकाः हाईकोर्ट ने सरकार के जवाब पर रिज्वाइंडर मांगा 

जमीन मालिक के नाम पर बना लिया था आधार कार्ड

सोनारी निवासी स्वरूप घोष ने चांडिल थाना की पुलिस को सूचना दिया कि कुछ लोग कपाली स्थित उनकी जमीन को फर्जी कागजात बनाकर बेचने की फिराक में है. सूचना के साथ उन्होंने इस मामले में शामिल कुछ लोगों के नाम भी बताए. इसके बाद चांडिल थाना की पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया. अभियुक्तों के पास से स्वरूप घोष के नाम का फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद किया गया. आधार कार्ड में बिरेन कर्मकार का फोटो लगा हुआ था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से स्वरूप घोष के नाम पर फर्जी आधार कार्ड व पेन कार्ड और जमीन बेचने के लिए अधिकृत पत्र बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें :मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-people-are-struggling-for-water-in-kanka-village/">मझगांव

: कंका गांव में पानी के लिए लोग कर रहे जद्दोजहद

चार भेजे गए जेल

जाली आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाकर जमीन बेचने के आरोप में चांडिल थाना की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल जाने वालों में सोनारी कुंजवन निवासी संजय घोष, चांडिल के तामुलिया निवासी धासु कर्मकार, कामारगोड़ा निवासी राजू कर्मकार और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत बाघमुंडी के भुरसो निवासी बिरेन कर्मकार शामिल है. बिरेन कर्मकार फिलहाल चिलगु में भाड़े के घर में रहता है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने जालसाजी कर जमीन बेचने की बात स्वीकार किया है. संवाददाता सम्मेलन में चांडिल के पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो और चांडिल थाना प्रभारी अजित कुमार भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-efforts-to-make-home-ministers-vijay-sankalp-rally-successful/">मनोहरपुर

: गृहमंत्री की विजय संकल्प रैली को सफल बनाने की तैयारी तेज
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp