Search

चांडिल : चांडिल डैम के गेस्ट हाउस में ग्रैप्लिंग रेसलिंग एसोसिएशन का किया गया गठन

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल डैम के गेस्ट हाउस में गुरुवार को ग्रैप्लिंग रेसलिंग एसोसिएशन की बैठक की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस खेल से अब ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. अब ग्रैप्लिंग खेल के लिए गांव से खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और उन्हें सिखाया जाएगा. इस दौरान राजीव कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रैप्लिंग रेसलिंग एसोसिएशन का गठन भी किया गया. इसे भी पढ़े : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-one-day-workshop-of-fish-farmers-completed/">पटमदा

: मत्स्य पालकों का एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

विनोद कुमार सिंह को बनाया गया अध्यक्ष

नवगठित एसोसिएशन में सर्वसम्मति से विनोद कुमार सिंह को अध्यक्ष, दिलीप कुमार गुप्ता को महासचिव, सुधीर कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, सालमा मार्डी को उपाध्यक्ष, अकाश कुमार दास को संयुक्त सचिव चुना गया. इस अवसर पर दिलशाद अंसारी, पर्टीन शायमल मार्डी, निरंजन महतो, प्रकाश सिंह मुंडा, अश्वस्थमा कर्मकार, राजेश महतो, दुलाल गोराई आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-22-to-23-thousand-ujjwala-yojana-cylinders-reaching-the-handcarts-every-month/">जमशेदपुर

: हर महीने ठेले-खोमचे वालों के पास पहुंच रहा 22 से 23 हजार उज्ज्वला योजना का सिलिंडर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp