Search

चांडिल : पांच महीने से बकाया है वार्ड पार्षदों का मानदेय, कैसे मनेगा त्योहार

Chandil (Dilip Kumar) : नगर परिषद कपाली के वार्ड पार्षदों का मानदेय पिछले पांच महीने से बकाया है. मुस्लिम धर्मावलंबियों के प्रमुख त्योहारों में एक बकरीद 11 जुलाई को है. पांच महीनों से मानदेय नहीं मिलने से वार्ड पार्षदों के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है. ऐसे में त्योहार के पूर्व उनके मानदेय का भुगतान आवश्यक हो गया है. आर्थिक संकट झेल रहे वार्ड पार्षदों ने सोमवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र सौंपकर बकाये मानदेय का भुगतान करने का अनुरोध किया है. हिंदू वार्ड पार्षदों ने भी मुस्लिम वार्ड पार्षदों की मांग का समर्थन करते हुए त्योहार के पूर्व बकाये मानदेय का एकमुश्त भुगतान करने की अपील की है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-small-traders-will-suffer-due-to-the-imposition-of-gst-on-pre-packaged-and-pre-labeled-food-grains/">जमशेदपुर

: प्री-पैक्ड एवं प्री- लेबल खाद्यान्न पर जीएसटी लगाने से छोटे व्यापारियों को होगा नुकसान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp