अपराधी विक्रम सिंह छपरा से गिरफ्तार, चार साल से पुलिस को थी तलाश रात के अंधेरे में जंगली हाथी के आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचने के बाद लोग दहशत में हैं. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी. बताया गया कि गांगुडीह में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद हाथी वापस जंगल की ओर चला गया. सुबह वन विभाग की टीम गांगुडीह पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. वनकर्मियों ने क्षति का आकलन कर क्षतिपूर्ति मुआवजा के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें : शरद">https://lagatar.in/sharad-pawar-supriya-leave-for-delhi-ncp-national-executive-meeting-here-today/">शरद
पवार, सुप्रिया सुले दिल्ली रवाना, आज यहां एनसीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
सिरूम की ओर रूख किया हाथियों का झुंड
alt="" width="600" height="268" /> वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुकड़ू प्रखंड के कुमारी, झापागड़ा, बनगोड़ा आदि गांवों के आसपास डेरा जमाए जंगली हाथियों का झुंड सिरूम जंगल की ओर रूख कर गए हैं. दो जुलाई से जंगली हाथियों का झुंड उक्त क्षेत्र में डेरा जमाए हुए था. आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्र में जंगली हाथियों का झुंड डेरा जमा लिया है. ऐसे में ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं. कब और क्या घटना घट जाए कहना मुश्किल है. भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना देकर जंगली हाथियों को वापस जंगल पहुंचाकर जान व माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : श्यामा">https://lagatar.in/jayanti-pm-modi-paid-tribute-to-syama-prasad-mukherjee-who-founded-jansangh/">श्यामा
प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी, जनसंघ की स्थापना की थी आए दिन जंगली हाथी किसी ना किसी गांव में घुस जाते हैं और फसल और मकानों को नुकसान पहुंचाते हैं. कभी-कभी तो हाथी ग्रामीणों की जान भी ले लेते हैं. ऐसे में जंगली हाथियों के गांव के समीप पहुंचने के बाद ग्रामीण भयभीत हो जाते हैं. वहीं नीमडीह प्रखंड के अंडा गांव में भी एक हाथी के विचरण किए जाने की सूचना मिली है. गांव के अंदर हाथी के घूमने से लोग भयभीत हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment