Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिला के तिरुलडीह थाना अंतर्गत कुकड़ू साप्ताहिक हाट में 14 जून 2019 को हुए नक्सली घटना के चार साल पूरा होने पर बुधवार को तिरुलडीह थाना परिसर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया. तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में तिरुलडीह थाना में पदस्थापित जवानों, अधिकारियों एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने घटना में शहीद सभी पांचों पुलिसकर्मियों के चित्र पर बारी-बारी से श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : जेएससीए अंतर संस्थानिक लीग में रुंगटा माइंस ने मिश्रीलाल जैन ग्रुप को हराया
नक्सलियों ने लूटे थे हथियार
मालूम हो कि 14 जून 2019 को तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू साप्ताहिक हाट में नक्सली दस्ते ने पुलिस गश्ती दल पर धावा बोलकर जघन्य घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में दो एएसआई और तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. अपनी जान की कुर्बानी देने वाले वीर जवानों में एएसआइ गोवर्धन पासवान, एएसआइ मनोधन हांसदा, आरक्षी धनेश्वर महतो, आरक्षी डिब्रू पूर्ति और आरक्षी युधिष्ठिर मलुवा शामिल थे. नक्सलियों ने पुलिस जवानों की हत्या करने के बाद उनके हथियार भी लूट लिए थे. इस घटना में शामिल अबतक एक दर्जन से ज्यादा नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : झामुमो का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह सदस्यता शिविर 26 जून को
मुख्यधारा में लौटे समाज से भटके हुए लोग : थाना प्रभारी
श्रद्धांजलि सभा में तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार ने घटना में शहीद जवानों को नमन करते हुए समाज से भटके हुए लोगों को समाज के मुख्यधारा में लौटने की अपील की. उन्होंने कहा कि हिंसा से कभी किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. थाना प्रभारी ने क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाकर अमन-चैन स्थापित करने के लिए सभी का सहयोग मांगा है. श्रद्धांजलि सभा में एएसआई हरदेव पासवान, एएसआई अशोक कुमार मिंज, हवालदार सागर हेम्ब्रम, हवालदार दीपिक एक्का, हवालदार अवध किशोर दुबे, कुकड़ू प्रखंड के उप प्रमुख मो. एकराम, तिरुलडीह पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह मुंडा, छात्र नेता बिकास ठाकुर, चौड़ा के उप मुखिया लाल मोहम्मद आंसरी, वार्ड सदस्य समेद आंसरी, समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व तिरुलडीह थाना के पुलिस कर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून को कच्छ-सौराष्ट्र तट से टकरायेगा, तटीय इलाकों में भारी बारिश, 9 लोगों की मौत