Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिला के
कुकडू प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में नीमडीह प्रखंड के
आदरडीह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 32 से सिरूम, कुकड़ू,
तिरूलडीह होते हुए मिलन चौक तक
सड़क के
चौड़ीकरण व
मजबूतीकरण के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए तीन दिवसीय शिविर लगाया गया
है. शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, सरायकेला-खरसावां के जिला परिषद उपाध्यक्ष
मधुश्री महतो अंचल कार्यालय पहुंची और मुआवजा भुगतान से संबंधित मामलों के निपटारे की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-monthly-meeting-of-manki-munda-sangh-held-various-issues-discussed/">मझगांव
: मानकी- मुंडा संघ की मासिक बैठक आयोजित, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा सड़क चौड़ीकरण के लिए रैयतों की भूमि किया गया था अधिग्रहित
विदित हो कि नीमडीह प्रखंड के
आदरडीह एनएच 32 से
ईचागढ़ प्रखंड के मिलन चौक तक सड़क
चौड़ीकरण के लिए रैयती भूमि का अधिग्रहण किया गया
था. सड़क बन जाने के बाद भी अधिग्रहित भूमि का
रैयतदारों को मुआवजा नहीं मिला
है. रैयतदारों के भूमि का मुआवजा भुगतान में तेजी लाने को लेकर भू-अर्जन पदाधिकारी के आदेश से
कुकड़ू के अंचल कार्यालय में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा
है. शिविर में पहुंची विधायक सविता महतो और जिप उपाध्यक्ष
मधुश्री महतो ने अधिकारियों से
रैयतों के मुआवजा भुगतान संबंधित मामलों की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-villagers-of-kuchasholi-tola-of-hariniya-have-become-slaves-of-problems/">चाकुलिया
: समस्याओं के गुलाम बने हैं हरिनिया के कुचाशोली टोला के ग्रामीण दो वर्ष पूर्व बनी थी 49 किमी लंबी सड़क
नीमडीह प्रखंड के
आदरडीह एनएच 32 से
ईचागढ़ प्रखंड के मिलन चौक तक 49 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण दो वर्ष पूर्व ही पूरी हो चुकी
है. बावजूद इसके अबतक
रैयतदारों काे उनके जमीन से संबंधित मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया
है. सड़क निर्माण कार्य में
कुकडू प्रखंड के कुल 15 गांवों के
रैयतों का जमीन का अधिग्रहण किया गया
है. कुकड़ू अंचल कार्यालय में आयोजित शिविर में
कुकड़ू अंचल के चुनचुड़िया, पारगामा, कुदा, काडका, सिंदूरपुर, हाईतिरुल, सीसी,
बड़ा लापांग, सिरकाडीह,
कुकड़ू व
डाटम मौजा के मामलों का निपटारा किया जा रहा
है. कुकड़ू अंचल कार्यालय में इसको लेकर छह अगस्त तक शिविर लगाया
जाएगा. शिविर में सभी
रैयतदार मुआवजा भुगतान के लिए आवश्यक कागजात जमा कर रहे
हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment