: कलैता रेलवे क्रॉसिंग सारंडा के ग्रामीणों के लिये परेशानी का कारण बना चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस शक के आधार पर पड़ोसी मां-बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. इस दौरान हिरासत में लिए गए सोमवारी मार्डी और राजेश मार्डी ने अपना जुर्म कबूल किया. इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. घटना को लेकर बांसडुंगरी में दहशत का माहौल के साथ लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इसे भी पढ़ें : नक्सली">https://lagatar.in/naxalite-commander-prayag-manjhi-and-tpc-supremo-brajesh-ganjhu-are-no-longer-prized-naxalite/">नक्सली
कमांडर प्रयाग मांझी और टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू अब नहीं रहे इनामी नक्सली
अचेत अवस्था में ले गए थे अस्पताल
मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को गांव में किसी का श्राद्धकर्म था. सभी नहाने के लिए एक साथ जलाशय गए थे. वापसी के बाद सभी अपने-अपने घर चले गए. वहीं कुछ देर बाद मृतक प्रकाश मांझी रास्ते में लहूलुहान अवस्था में अचेत गिरे मिले. इसके बाद परिजन व अन्य ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चांडिल पहुंचाया. इसे भी पढ़ें : आफताब">https://lagatar.in/government-land-records-city-zone-in-hands-aftab-serious-questions-on-role-zone-personnel/">आफताबके हाथों में शहर अंचल के जमीन के सरकारी रिकॉर्ड, अंचल कर्मियों की भूमिका पर गंभीर सवाल वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया था. एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान प्रकाश मांझी की मृत्यु बुधवार को हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक पड़ाेस की रहने वाली सोमवारी मार्डी से बात कर रहा था. इसी बीच सोमवारी और उसके बेटे रोजश मार्डी ने लाठी-डंडा से पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया. वैसे पुलिस सच्चाई का पता लगाने के लिए अनुसंधान कर रही है. इसे भी पढ़ें : झामुमो">https://lagatar.in/jmm-will-announce-candidate-today-party-angry-with-congress-over-lohardaga-seat/">झामुमो
आज करेगा प्रत्याशियों का ऐलान, लोहरदगा सीट को लेकर पार्टी कांग्रेस से नाराज
चांडिल : फांसी लगाकर की आत्महत्या
alt="" width="600" height="270" /> Chandil (Dilip Kumar) : चौका थाना क्षेत्र के उरमाल के रहने वाले एक व्यक्ति ने बुधवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. बताया जा रहा है कि किसी कारणवश मृतक मानसिक तनाव में था. जानकारी के अनुसार उरमाल निवासी गलभग 45 वर्षीय अभिराम कालिंदी अपने मकान के सामने नये बन रहे मकान के अंदर फांसी लगा लिया. निर्माणाधीन मकान में गमछा का फंदा बनाकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-son-killed-the-killer-after-killing-his-elderly-mother-in-burugulikera/">चक्रधरपुर
: बुरुगुलीकेरा में वृद्ध मां की हत्या करने पर बेटे ने हत्यारे को मौत के घाट उतारा गुरुवार की सुबह इसकी जानकारी मिलने के बाद चौका थाना की पुलिस उरमाल पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया. इस संबंध में चौका थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के आत्महत्या करने के सही कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है. वैसे पुलिस मामले की हर पहलु को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मृत्यु किस वजह से हुई इसकी जानकारी मिल पाएगी. [wpse_comments_template]