Chandil (Dilip Kumar) : पातकोम दिशोम मांझी पारगाना माहाल का 21वां तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन शुक्रवार को शुरू हुआ. सम्मेलन का शुभारंभ पातकोम दिशोम देश पारगाना बाबा रामेश्वर बेसरा ने वीर शहीद बाबा तिलका मांझी, वीर सिदो-कान्हू, चांद भैरव, फूलो झानो, भगवान बिरसा मुंडा, अल गुरु पंडित रघुनाथ मुर्मू और पातकोम दिशोम के पूर्व देश पारगाना दिवंगत नकुल बेसरा के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया. कार्यक्रम के पहले दिन चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से आतु मांझी बाबा, नाईके बाबा, गड़ेत, भर्द, पारानिक एवं माहाल के बुद्धिजीवी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, डेढ़ दर्जन यात्री घायल
होगा सामाजिक कार्यों का अंकेक्षण
तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन के दौरान महाल की ओर से किए गए सामाजिक कार्यों का अंकेक्षण किया जाएगा. इसके साथ ही वर्तमान सामाजिक अवस्था और व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी. इस संबंध में माहाल के महासचिव श्यामल मार्डी ने बताया कि सम्मेलन के दौरान सामाजिक विकास पर परिचर्चा की जाएगी. समाज के युवा पारंपरिक रीति-रिवाज को अपना रहे हैं कि नहीं, समाज के शिक्षा की स्थिति क्या है आदि पर भी चर्चा की जाएगी. सम्मेलन के पहले दिन गुरुचरण किस्कू, सुधीर किस्कू, कुनाराम सोरेन, नेपाल बेसरा, सुनील मार्डी, कन्हाई लाल मार्डी, हाराधन मार्डी, संजीव टुडू, हपना मार्डी, राधारानी हेम्ब्रम, दिनेश हेम्ब्रम, महेंद्र टुडू, परेश हांसदा, बृहस्पति हांसदा, सोमचांद मार्डी आदि उपस्थित थे.