alt="" width="600" height="400" /> शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोग.[/caption] इसे भी पढ़ें : एजुकेशन">https://lagatar.in/education-icon-award-credit-goes-to-coaching-children-jackie-kumar/">एजुकेशन
आइकॉन अवार्ड का श्रेय कोचिंग के बच्चों जाता है : जैकी कुमार
आवागमन के मार्ग को दुरुस्त करने की मांग
मौके पर सभी पूजा कमेटियों को पंडाल में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाने, विसर्जन के दौरान वीडियोग्राफी कराने, हो सके तो ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी करने, अलग-अलग समय में विसर्जन जुलूस निकालने, महिला वॉलिंटीयर्स तैनात करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर लोगों ने चांडिल क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के समाधान करने की मांग की. लोगों ने सड़क पर बहते नाली के पानी को रोकने, क्षेत्र में झुलते बिजली तारों को दुरुस्त करने, हर पूजा पंडाल में दो-दो महिला सिपाही तैनात करने की मांग की. लोगों ने सड़क पर बने गड्ढ़ों को दुरुस्त कर आवागमन के लायक बनाने की मांग की ताकि नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और कोई अप्रिय घटना न घटे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-vipul-and-shubhankar-sentenced-to-25-years-for-driving-away-a-minor-in-the-name-of-marriage-and-gang-rape/">जमशेदपुर: शादी के नाम पर नाबालिग को भगाने व सामुहिक दुष्कर्म में विपुल व शुभांकर को 25 साल की सजा
विधि-व्यवस्था के लिए तैनात करें पुलिस
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात करने की मांग की. अंचल अधिकारी ने कहा कि कोरोना काल के बाद हो रही दुर्गा पूजा में काफी संख्या में भीड़ जुटने की संभावना है. पूजा में किसी प्रकार की अशांति न हो इसके लिए पूजा कमेटी पंडाल के आसपास दस-दस वोलेंटियर्स तैनात करें. शेखर गांगुली ने बड़ामटांड़ में होने वाली रावण दहन के दिन ट्राफिक पुलिस तैनात करने की मांग की. गुरूचरण साव ने दुख जताते हुए कहा कि सेंट्रल शांति समिति की बैठक में चांडिल काे प्रतिनिधित्व नहीं मिलता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-baba-shyams-court-decorated-in-sakchi-shiva-temple-devotees-were-filled-with-hymns/">जमशेदपुर: साकची शिव मंदिर में सजा बाबा श्याम का दरबार, भजनों से भावविभोर हुए भक्त
तिरूलडीह में दो लाइसेंसी व 13 गैर लाइसेंसी पूजा
तिरुलडीह थाना परिसर में कुकड़ू के बीडीओ सह सीओ राकेश गोप की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाए जाने पर चर्चा की गई. बैठक में मुखिया, ग्राम प्रधान, दुर्गा पूजा संचालन समिति के सदस्य सहित शांति समिति से जुड़े सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान तिरुलडीह थाना प्रभारी राकेश मुंडा ने सभी से शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाने की अपील की. उन्होंने बताया कि तिरुलडीह थाना क्षेत्र में कुल 13 गैर लाइसेंसी एवं दो लाइसेंसी पूजा कमेटी हैं. वहीं बीडीओ राकेश गोप ने भी शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाने की अपील की. उन्होंने किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने की स्थिति में त्वरित इसकी सूचना प्रशासन को देने की अपील की. इसे भी पढ़ें : राजनगर">https://lagatar.in/rajnagar-gayatri-family-planted-saplings-in-upgraded-middle-school-hathisiring/">राजनगर: उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाथीसिरिंग में गायत्री परिवार ने किया पौधरोपण
















































































Leave a Comment